{"_id":"68dcfd7b1d4dfe0c7d08a95f","slug":"top-7-electric-cars-to-buy-this-navratri-2025-best-ev-deals-and-offers-in-india-2025-10-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"EV: इस नवरात्रि इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सही मौका! ये सात मॉडल हैं सबसे बढ़िया विकल्प","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
EV: इस नवरात्रि इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सही मौका! ये सात मॉडल हैं सबसे बढ़िया विकल्प
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 01 Oct 2025 03:37 PM IST
सार
नवरात्रि के दौरान कंपनियां खास फाइनेंस स्कीम और डिस्काउंट लेकर आती हैं, जिससे ईवी खरीदना और आसान हो जाता है। यहां हम आपको बता रहे हैं वो कौन-सी 7 इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं, जो इस त्योहारी सीजन में आपके लिए सबसे अच्छे विकल्प हो सकती हैं।
विज्ञापन
Tata Tiago EV
- फोटो : Tata Motors
भारत का इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार इस समय तेजी से बढ़ रहा है और नवरात्रि इसका सबसे अच्छा समय माना जा रहा है। सरकार की ओर से रोड टैक्स छूट और इनकम टैक्स बेनिफिट्स, लगातार बढ़ती फ्यूल की कीमतें और लोगों में ईको-फ्रेंडली गाड़ियों की जागरूकता ईवी की मांग को बढ़ा रही है।
2025 MG Comet EV
- फोटो : MG Motor India
MG Comet EV - सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
MG Comet EV (एमजी कॉमेट) अभी भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी कीमत सिर्फ 6.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। 2.9 मीटर लंबी होने के बावजूद इसका केबिन काफी स्पेशियस है।
इसमें ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन, LED लाइटिंग और स्मार्ट सीट अरेंजमेंट दिया गया है। 17.3 kWh बैटरी पैक से ये 230 किमी तक चलती है, जो शहर में रोजमर्रा की ड्राइविंग जरूरतों के लिए काफी है।
यह भी पढ़ें - Hatchback Cars: जीएसटी रेट घटने से सस्ती हुईं गाड़ियां, अब ₹5 लाख से कम में मिलेंगी ये पांच कारें
MG Comet EV (एमजी कॉमेट) अभी भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी कीमत सिर्फ 6.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। 2.9 मीटर लंबी होने के बावजूद इसका केबिन काफी स्पेशियस है।
इसमें ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन, LED लाइटिंग और स्मार्ट सीट अरेंजमेंट दिया गया है। 17.3 kWh बैटरी पैक से ये 230 किमी तक चलती है, जो शहर में रोजमर्रा की ड्राइविंग जरूरतों के लिए काफी है।
यह भी पढ़ें - Hatchback Cars: जीएसटी रेट घटने से सस्ती हुईं गाड़ियां, अब ₹5 लाख से कम में मिलेंगी ये पांच कारें
विज्ञापन
विज्ञापन
Tata Tiago EV
- फोटो : Tata Motors
Tata Tiago EV - बजट में ज्यादा रेंज
7.9 लाख रुपये से शुरू होने वाली Tiago EV मिड-रेंज (257 किमी) और लॉन्ग-रेंज (315 किमी) दोनों ऑप्शन में मिलती है। इसमें सिटी और स्पोर्ट, दो ड्राइव मोड हैं और DC फास्ट चार्जिंग से 10 - 80 प्रतिशत बैटरी सिर्फ 1 घंटे में चार्ज हो जाती है।
यह भी पढ़ें - Auto Sales: सितंबर में खुदरा वाहन बिक्री में 13 प्रतिशत की गिरावट, त्योहारों की भीड़ ने जगाई उम्मीदें
7.9 लाख रुपये से शुरू होने वाली Tiago EV मिड-रेंज (257 किमी) और लॉन्ग-रेंज (315 किमी) दोनों ऑप्शन में मिलती है। इसमें सिटी और स्पोर्ट, दो ड्राइव मोड हैं और DC फास्ट चार्जिंग से 10 - 80 प्रतिशत बैटरी सिर्फ 1 घंटे में चार्ज हो जाती है।
यह भी पढ़ें - Auto Sales: सितंबर में खुदरा वाहन बिक्री में 13 प्रतिशत की गिरावट, त्योहारों की भीड़ ने जगाई उम्मीदें
Tata Punch EV
- फोटो : Tata Motors
Tata Punch EV - एसयूवी लुक्स और दमदार रेंज
10.9 लाख रुपये से शुरू होने वाली Punch EV, टाटा की Acti.ev प्लेटफॉर्म पर बनी है। इसमें दो बैटरी ऑप्शन (315 किमी और 421 किमी रेंज) मिलते हैं। 190 mm ग्राउंड क्लियरेंस के साथ ये खराब रास्तों पर भी आराम से चलती है।
यह भी पढ़ें - Swayamgati: दुनिया का पहला बिना ड्राइवर वाला तीन-पहिया वाहन भारत में लॉन्च, टेस्ला जैसे हैं फीचर्स, जानें कीमत और डिटेल्स
10.9 लाख रुपये से शुरू होने वाली Punch EV, टाटा की Acti.ev प्लेटफॉर्म पर बनी है। इसमें दो बैटरी ऑप्शन (315 किमी और 421 किमी रेंज) मिलते हैं। 190 mm ग्राउंड क्लियरेंस के साथ ये खराब रास्तों पर भी आराम से चलती है।
यह भी पढ़ें - Swayamgati: दुनिया का पहला बिना ड्राइवर वाला तीन-पहिया वाहन भारत में लॉन्च, टेस्ला जैसे हैं फीचर्स, जानें कीमत और डिटेल्स
विज्ञापन
Citroen eC3
- फोटो : Citroen
Citroen eC3 - यूरोपियन स्टाइल वाली ईवी
11.7 लाख रुपये कीमत वाली eC3 में 29.2 kWh बैटरी है, जिसकी रेंज 320 किमी है। इसमें 10.2-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो और स्पेशियस केबिन मिलता है। स्टाइल और प्रैक्टिकलिटी चाहने वालों के लिए ये सही विकल्प है।
यह भी पढ़ें - GST 2.0: जीएसटी 2.0 के बाद सस्ती हुईं स्पोर्ट्स बाइक, पांच ऐसी मोटरसाइकिलें जिनकी कीमत सबसे ज्यादा घटी
11.7 लाख रुपये कीमत वाली eC3 में 29.2 kWh बैटरी है, जिसकी रेंज 320 किमी है। इसमें 10.2-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो और स्पेशियस केबिन मिलता है। स्टाइल और प्रैक्टिकलिटी चाहने वालों के लिए ये सही विकल्प है।
यह भी पढ़ें - GST 2.0: जीएसटी 2.0 के बाद सस्ती हुईं स्पोर्ट्स बाइक, पांच ऐसी मोटरसाइकिलें जिनकी कीमत सबसे ज्यादा घटी