Hindi News
›
Photo Gallery
›
Automobiles News
›
Top Hatchbacks with biggest boot space: Tata altroz, Honda jazz, WagonR, Baleno and 2021 Celerio comes with best luggage space in segment
{"_id":"61a1d46e42eedb203d5b3514","slug":"top-hatchbacks-with-biggest-boot-space-tata-altroz-honda-jazz-wagonr-baleno-and-2021-celerio-comes-with-best-luggage-space-in-segment","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Top 5 Cars: जबरदस्त बूट स्पेस के साथ आती हैं ये हैचबैक कारें, अब टेंशन फ्री होकर रखें कितना भी सामान!","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Top 5 Cars: जबरदस्त बूट स्पेस के साथ आती हैं ये हैचबैक कारें, अब टेंशन फ्री होकर रखें कितना भी सामान!
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Harendra Chaudhary
Updated Sat, 27 Nov 2021 01:02 PM IST
विज्ञापन
1 of 7
sedan cars boot space
- फोटो : सांकेतिक फोटो
Link Copied
हैचबैक कारों का नाम लेते ही छोटी एंट्री लेवल कारों का ध्यान में आता है। लेकिन अब हैचबैक कारें केवल नाम के लिए छोटी रह गई हैं। उनमें न केवल लेटेस्ट फीचर मिल रहे हैं, बल्कि वे पहले से ज्यादा स्पेशियस हो गई हैं। यही वजह है कि यंग जनरेशन को हैचबैक कारें काफी पसंद आ रही हैं। हैचबैक कारें न केवल आसानी से पार्क होती हैं, वहीं ये जेब पर भी भारी नहीं पड़ती हैं। आमतौर पर लोगों की शिकायत होती है कि हैचबैक कारों में बूटस्पेस नहीं मिलता है, लेकिन कार निर्माता कंपनियों ने इंजन स्पेस कम करके केबिन स्पेस को बढ़ा दिया है, जिससे ज्यादा लगेज कैपेसिटी के साथ अच्छा बूट स्पेस भी मिलता है। आइए जानते हैं उन हैचबैक कारों के बारे में, जिनमें मिलता है बेस्ट इन क्लास बूट स्पेस...
Trending Videos
2 of 7
Honda Jazz BS6 2020
- फोटो : Honda
Honda Jazz
सबसे पहले बात करते हैं होंडा की प्रीमियम हैचबैक होंडा जैज की। जैज का सीधा मुकाबला सुजुकी बलनो, ह्यूंदै i20, टाटा अलट्रोज जैसी कारों से है। ये सभी कारें अपने सेगमेंट में प्रीमियम हैं। जैज में सबसे ज्यादा 354 लीटर का लगेज स्पेस मिलता है। जैज में 1.2 लीटर का i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 89 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का टॉर्क मिलता है। वहीं इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा पैड शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक का विकल्प भी मिलता है। जैज में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, ऑटोमैटिक एसी, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोलस की-लेस इंट्री और सनरूफ जैसे फीचर मिलते हैं।
होंडा जैज बूट स्पेस- 354 लीटर
कीमत- 7.65 लाख से 9.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
Tata Altroz
- फोटो : Tata Motors
Tata Altroz
टाटा की प्रीमियम हैचबैक अलट्रोज में भी शानदार बूट स्पेस मिलता है। इसमें 345 लीटर का लगेज स्पेस आता है। अलट्रोज में तीन इंजन मिलते हैं, 1.5 लीटर डीजल इंजन 89 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है, जबकि 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 89 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क मिलता है, जबकि 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 108 बीएचपी की पावर और 140 एनएम का टॉर्क देता है। हालांकि अलट्रोज केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें 7-इंच की टचस्क्रीन (एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ), 7-इंच टीएफटी स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक एसी, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैंप्स, और iRA कनेक्टिविटी जैसे फीचर मिलते हैं।
टाटा अलट्रोज बूट स्पेस- 345 लीटर
कीमत- 5.89 लाख से 9.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
4 of 7
WagonR
- फोटो : AmarUjala
Maruti Suzuki WagonR
यह अकेली कार कार है जो प्रीमियम हैचबैक में शामिल नहीं है। लेकिन इसमें भी शानदार बूट स्पेस मिलता है। अगर बजट कम है, तो आप वैगन आर की तरफ रुख कर सकते हैं। इसमें 341 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जो इसे काफी प्रैक्टिकल बनाता है। इसमें दो इंजन विकल्प मिलते हैं, पहला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 67 बीएचपी की पावर और 90 एनएम का टॉर्क देता है, वहीं 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 82 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी विकल्प के साथ आते हैं। इसमे 7-इंच टचस्क्रीन, रिमोट कीलेस इंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ऑल फोर पावर विंडो, एसी और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs मिलते हैं।
मारुति वैगन आर- 341 लीटर
कीमत- 4.93 लाख से 6.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
विज्ञापन
5 of 7
Maruti Suzuki Baleno
- फोटो : Maruti Suzuki
Maruti Suzuki Baleno
यह प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। बलेनो में 339 लीटर का लगेज स्पेस मिलता है। बलेनो में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 88 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का टॉर्क देता है। बलेनो में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और सीवीटी ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है। बलेनो में 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो, एमआईडी के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक एसी, पुश बट स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स का फीचर आता है।
मारुति सुजुकी बलेनो- 339 लीटर
कीमत- 5.99 लाख से 9.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।