{"_id":"5ec3790a4f06d8246d02f227","slug":"triumph-powerful-bikes-bonneville-t100-and-t120-will-be-launched-in-june","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"अगले महीने लॉन्च होंगी Triumph की यह दमदार बाइक्स Bonneville T100 और T120, जानिए क्या है खास ","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
अगले महीने लॉन्च होंगी Triumph की यह दमदार बाइक्स Bonneville T100 और T120, जानिए क्या है खास
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अवधेश कुमार
Updated Tue, 19 May 2020 11:43 AM IST
विज्ञापन
Triumph Bonneville T100 and T120
- फोटो : Social Media
Triumph Motorcycles India कंपनी भारतीय बाजार में जल्दी ही अपनी Bonneville T100 और Bonneville T120 black बाइक लॉन्च करने जा रही है। triumph motorcycles india के जनरल मैनेजर शोएब फारूख ने बताया कि भारतीय बाजार में यह दोनों एडिशन अगले महीने यानी जून में लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी का कहना है कि Bonneville T100 990 सीसी में ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। यह इंजन 55 पीएस की पावर और 77 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
Trending Videos
Triumph Bonneville
स्टैंडर्ड वर्जन की तरह ही मिलेगा इंजन
उन्होंने कहा कि ब्लैक एडिशन में सभी तरह के क्रोम एलीमेंट्स नहीं मिलेंगे जो कि स्टैंडर्ड वर्जन में देखने को मिलते हैं। इसके अलावा बाइक के इंजन, मिरर्स, इंडिकेटर्स, एग्जॉस्ट और व्हील्स जैसे सभी एलीमेंट्स ब्लैक कलर में मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि ब्लैक एडिशन में स्टैंडर्ड वर्जन की तरह ही इंजन मिलेगा। कंपनी ने इसके पावर आउटपुट में भी कोई बदलाव नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि ब्लैक एडिशन में सभी तरह के क्रोम एलीमेंट्स नहीं मिलेंगे जो कि स्टैंडर्ड वर्जन में देखने को मिलते हैं। इसके अलावा बाइक के इंजन, मिरर्स, इंडिकेटर्स, एग्जॉस्ट और व्हील्स जैसे सभी एलीमेंट्स ब्लैक कलर में मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि ब्लैक एडिशन में स्टैंडर्ड वर्जन की तरह ही इंजन मिलेगा। कंपनी ने इसके पावर आउटपुट में भी कोई बदलाव नहीं किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Triumph Bonneville
Bonneville T120 इंजन
वहीं Bonneville T120 की बात करें तो इसमें 1200 सीसी का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा, जो कि 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। यह इंजन 80 पीएस की पावर और 105 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं Bonneville T120 की बात करें तो इसमें 1200 सीसी का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा, जो कि 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। यह इंजन 80 पीएस की पावर और 105 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
फाइल फोटो
कीमत
Bonneville T100 की कीमत की बात करें तो यह 8.87 लाख रुपए है। जबकि Bonneville T120 की कीमत 9.97 लाख रुपए है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि इसके ब्लैक एडिशन की कीमत भी इसके आसपास ही होगी। ट्रायम्फ की बीएस6 लाइनअप में स्ट्रीट ट्रिपल आरएस, रॉकेट 3, बॉनविल T120, बॉनविल T100, स्पीड ट्विन और स्पीडमास्टर जैसे मॉडल शामिल हैं।
Bonneville T100 की कीमत की बात करें तो यह 8.87 लाख रुपए है। जबकि Bonneville T120 की कीमत 9.97 लाख रुपए है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि इसके ब्लैक एडिशन की कीमत भी इसके आसपास ही होगी। ट्रायम्फ की बीएस6 लाइनअप में स्ट्रीट ट्रिपल आरएस, रॉकेट 3, बॉनविल T120, बॉनविल T100, स्पीड ट्विन और स्पीडमास्टर जैसे मॉडल शामिल हैं।
विज्ञापन
फाइल फोटो
फीचर्स
इन बाइक्स को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। इनमें कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं। T120 में हिटेड ग्रिप, डीआरएल हेडलाइट्स और दो सवारी मोड - रोड और रेन मिलते हैं। जबकि दोनों मॉडल में राइड-बाय-वायर, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, टॉर्क-असिस्ट क्लच और डुअल-चैनल ABS मिलता है।
इन बाइक्स को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। इनमें कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं। T120 में हिटेड ग्रिप, डीआरएल हेडलाइट्स और दो सवारी मोड - रोड और रेन मिलते हैं। जबकि दोनों मॉडल में राइड-बाय-वायर, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, टॉर्क-असिस्ट क्लच और डुअल-चैनल ABS मिलता है।