सब्सक्राइब करें

ABS: दोपहिया वाहन निर्माता एबीएस अनिवार्य करने की समय सीमा बढ़ाने की कर रहे हैं मांग, जानें वजह

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 09 Oct 2025 04:44 PM IST
सार

भारत में दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने केंद्र सरकार से सभी नए दोपहिया वाहनों पर एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) (एबीएस) अनिवार्य करने के फैसले को कुछ समय के लिए टालने की मांग की है। यह नियम 1 जनवरी 2026 से लागू होने वाला है।

विज्ञापन
Two-Wheeler Manufacturers Urge Government to Extend Mandatory ABS Implementation Deadline Beyond 2026
Motorcycle - फोटो : TVS Motors
भारत में दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने केंद्र सरकार से सभी नए दोपहिया वाहनों पर एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) (एबीएस) अनिवार्य करने के फैसले को कुछ समय के लिए टालने की मांग की है। यह नियम 1 जनवरी 2026 से लागू होने वाला है, लेकिन वाहन निर्माता कंपनियों का कहना है कि इससे हाल में मिली बिक्री की रफ्तार और जीएसटी कटौती का फायदा खत्म हो सकता है। 


यह भी पढ़ें - Affordable Cruiser Bikes: ये हैं भारत की टॉप-5 सबसे किफायती क्रूजर मोटरसाइकिलें, जानें पावर और फीचर्स
Two-Wheeler Manufacturers Urge Government to Extend Mandatory ABS Implementation Deadline Beyond 2026
Hero Glamour Motorcycle - फोटो : Hero Motocorp
नियमों पर फिर से विचार करने की मांग
देश की दो बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) और Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) (होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया) (एचएमएसआई) ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) से अपील की है कि एबीएस को सभी मोटरसाइकिलों पर अनिवार्य न किया जाए।

कंपनियों का कहना है कि जापान जैसे देशों में भी एबीएस सिर्फ 125cc से ऊपर की बाइक्स के लिए जरूरी है। जबकि इससे छोटी बाइक्स के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) पर्याप्त माना जाता है।

यह भी पढ़ें - MG Windsor EV Inspire Edition: एमजी विंडसर इंस्पायर एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और क्या है नया
विज्ञापन
विज्ञापन
Two-Wheeler Manufacturers Urge Government to Extend Mandatory ABS Implementation Deadline Beyond 2026
Honda CB1000 Hornet SP - फोटो : HMSI
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक बड़े टू-व्हीलर कंपनी के अधिकारी ने कहा, "जब जापान में 125cc से कम इंजन वाली बाइक्स पर एबीएस अनिवार्य नहीं है, तो भारत में इसे लागू करने की क्या जरूरत है? इससे इंडस्ट्री पर आर्थिक असर पड़ेगा और हाल में मिले जीएसटी राहत के फायदे बेकार हो जाएंगे।"

सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय इस प्रस्ताव पर इस महीने के आखिर तक फैसला ले सकता है।

यह भी पढ़ें - Bike Accessories: सुरक्षा से न करें खिलवाड़, ये हैं वो पांच जरूरी एक्सेसरीज जो आपकी राइड को बनाएंगी ज्यादा सुरक्षित और मजेदार
Two-Wheeler Manufacturers Urge Government to Extend Mandatory ABS Implementation Deadline Beyond 2026
Bajaj Pulsar 125 - फोटो : Bajaj Auto
सरकार का उद्देश्य- सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाना
MoRTH के नए निर्देश के मुताबिक, सभी नई बाइक्स पर एबीएस लगाना जरूरी होगा, चाहे इंजन कितना भी छोटा क्यों न हो। सरकार का मानना है कि इससे अचानक ब्रेक लगने पर पहिया लॉक या स्किड होने की घटनाएं कम होंगी, जिससे सड़क हादसों में कमी आएगी।

हालांकि, ऑटो इंडस्ट्री का कहना है कि यह फैसला सेक्टर पर नकारात्मक असर डाल सकता है, क्योंकि भारत में बिकने वाली करीब 85 प्रतिशत मोटरसाइकिल 125cc से कम इंजन वाली हैं।

यह भी पढ़ें - Top 5 125cc Bikes: रोजमर्रा की सवारी के लिए टॉप-5 125cc कम्यूटर मोटरसाइकिलें, एक लाख रुपये से कम है कीमत 
विज्ञापन
Two-Wheeler Manufacturers Urge Government to Extend Mandatory ABS Implementation Deadline Beyond 2026
Honda Shine 100 - फोटो : HMSI
निर्माताओं का तर्क
कंपनियों का कहना है कि छोटी बाइक्स पहले से सीबीएस के साथ आती हैं। जो उनके हिसाब से शहरों, गांवों और छोटे कस्बों में चलने वाली बाइक्स के लिए काफी प्रभावी और सुरक्षित है।

उनका कहना है कि एबीएस लगाने से वाहनों की कीमत 6,000 रुपये तक बढ़ सकती है। जिससे ग्रामीण और मध्यम वर्गीय खरीदारों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। खासकर वे लोग जो रोजमर्रा की यात्रा या रोजगार के लिए सस्ती बाइक्स पर निर्भर हैं।

यह भी पढ़ें - Two-Wheeler Sales: सितंबर में दोपहिया वाहनों की बिक्री में नौ प्रतिशत की बढ़त, 20 लाख से ज्यादा गाड़ियां बिकीं
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed