{"_id":"6958eedea73ad4fbcb0a7e3e","slug":"two-wheeler-sales-december-2025-domestic-demand-drives-growth-exports-provide-support-2026-01-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Two-wheeler December Sales: दिसंबर 2025 दोपहिया बिक्री, घरेलू मांग से तेजी, निर्यात ने दिया और सहारा","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Two-wheeler December Sales: दिसंबर 2025 दोपहिया बिक्री, घरेलू मांग से तेजी, निर्यात ने दिया और सहारा
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 03 Jan 2026 03:56 PM IST
सार
भारत के दोपहिया ब्रांड्स ने दिसंबर 2025 में साल-दर-साल मजबूत ग्रोथ दर्ज की। जिसकी वजह घरेलू बिक्री में तेज रिकवरी रही।
विज्ञापन
2025 TVS Apache RTR 310
- फोटो : TVS Motor
दिसंबर 2025 में भारत के दोपहिया वाहन बाजार ने सालाना आधार पर मजबूत बढ़त दर्ज की, जिसमें घरेलू मांग की तेज रिकवरी ने अहम भूमिका निभाई। त्योहारी सीजन के बाद मांग कुछ नरम जरूर पड़ी, लेकिन महीने के कुल आंकड़े बताते हैं कि उपभोक्ता खरीदारी और कंपनियों की डिलीवरी दोनों ही मोर्चों पर बाजार स्थिर बना रहा। निर्यात ने भी घरेलू बिक्री को अतिरिक्त सहारा दिया।
Trending Videos
Hero Xtreme 125R
- फोटो : Hero Motocorp
हीरो और टीवीएस का दमदार प्रदर्शन
हीरो मोटोकॉर्प दिसंबर में घरेलू बाजार का सबसे मजबूत प्रदर्शन करने वाला ब्रांड रहा। कंपनी ने घरेलू दोपहिया डिस्पैच में सालाना आधार पर 43 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए 4,19,243 यूनिट्स की बिक्री की। कुल डिस्पैच 40 प्रतिशत बढ़कर 4,56,479 यूनिट्स रहा, जो बाजार अनुमानों से कहीं बेहतर था। हालांकि नवंबर में त्योहारों के कारण आई असाधारण मांग के बाद दिसंबर में बिक्री में गिरावट दिखी। निर्यात भी 21 प्रतिशत बढ़कर 37,236 यूनिट्स पर पहुंच गया।
हीरो के पोर्टफोलियो में मोटरसाइकिलों का दबदबा बना रहा, जबकि स्कूटर सेगमेंट में नई लॉन्च और कम बेस के चलते बिक्री दोगुनी से ज्यादा रही। अक्तूबर से दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 17 लाख यूनिट्स का डिस्पैच किया, जो पिछले साल की तुलना में उल्लेखनीय बढ़त है।
यह भी पढ़ें - Toll Tax: हाईवे यात्रियों को टोल में बड़ी राहत! निर्माणाधीन सड़कों पर आधा शुल्क, आंशिक एक्सप्रेसवे पर NH जैसे रेट
हीरो मोटोकॉर्प दिसंबर में घरेलू बाजार का सबसे मजबूत प्रदर्शन करने वाला ब्रांड रहा। कंपनी ने घरेलू दोपहिया डिस्पैच में सालाना आधार पर 43 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए 4,19,243 यूनिट्स की बिक्री की। कुल डिस्पैच 40 प्रतिशत बढ़कर 4,56,479 यूनिट्स रहा, जो बाजार अनुमानों से कहीं बेहतर था। हालांकि नवंबर में त्योहारों के कारण आई असाधारण मांग के बाद दिसंबर में बिक्री में गिरावट दिखी। निर्यात भी 21 प्रतिशत बढ़कर 37,236 यूनिट्स पर पहुंच गया।
हीरो के पोर्टफोलियो में मोटरसाइकिलों का दबदबा बना रहा, जबकि स्कूटर सेगमेंट में नई लॉन्च और कम बेस के चलते बिक्री दोगुनी से ज्यादा रही। अक्तूबर से दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 17 लाख यूनिट्स का डिस्पैच किया, जो पिछले साल की तुलना में उल्लेखनीय बढ़त है।
यह भी पढ़ें - Toll Tax: हाईवे यात्रियों को टोल में बड़ी राहत! निर्माणाधीन सड़कों पर आधा शुल्क, आंशिक एक्सप्रेसवे पर NH जैसे रेट
विज्ञापन
विज्ञापन
2025 TVS Apache RTR 310
- फोटो : TVS Motor
टीवीएस मोटर कंपनी ने भी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में संतुलित प्रदर्शन किया। दिसंबर में घरेलू दोपहिया बिक्री 54 प्रतिशत बढ़कर 3,30,362 यूनिट्स रही। जबकि कुल बिक्री 50 प्रतिशत की छलांग के साथ 4,81,389 यूनिट्स तक पहुंच गई। मोटरसाइकिल और स्कूटर दोनों सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली।
इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 77 प्रतिशत बढ़ी, जबकि तीन-पहिया बिक्री में भी तेज उछाल दर्ज हुआ। निर्यात 40 प्रतिशत बढ़कर 1,46,022 यूनिट्स रहा। कंपनी ने FY26 की तीसरी तिमाही में अब तक की सबसे ऊंची तिमाही बिक्री दर्ज की।
यह भी पढ़ें - Electric Vehicles: नॉर्वे ईवी क्रांति के करीब, 2025 में बिकी 96 प्रतिशत नई कारें पूरी तरह इलेक्ट्रिक
इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 77 प्रतिशत बढ़ी, जबकि तीन-पहिया बिक्री में भी तेज उछाल दर्ज हुआ। निर्यात 40 प्रतिशत बढ़कर 1,46,022 यूनिट्स रहा। कंपनी ने FY26 की तीसरी तिमाही में अब तक की सबसे ऊंची तिमाही बिक्री दर्ज की।
यह भी पढ़ें - Electric Vehicles: नॉर्वे ईवी क्रांति के करीब, 2025 में बिकी 96 प्रतिशत नई कारें पूरी तरह इलेक्ट्रिक
Bajaj Pulsar NS160
- फोटो : Bajaj
बजाज और रॉयल एनफील्ड की संतुलित रणनीति
बजाज ऑटो ने दिसंबर में अपेक्षाकृत संतुलित घरेलू वृद्धि दर्ज की, लेकिन निर्यात से मजबूत समर्थन मिला। कुल डिस्पैच 14 प्रतिशत बढ़कर 3,69,809 यूनिट्स रहा। घरेलू बिक्री में 4 प्रतिशत की मामूली बढ़त रही, जबकि निर्यात 25 प्रतिशत की तेज छलांग के साथ 2,00,436 यूनिट्स तक पहुंच गया।
दोपहिया सेगमेंट में वृद्धि का मुख्य आधार निर्यात रहा, वहीं कमर्शियल व्हीकल्स ने भी मजबूत प्रदर्शन किया। अप्रैल से दिसंबर अवधि में बजाज की कुल बिक्री 6 प्रतिशत बढ़ी, हालांकि घरेलू दोपहिया बिक्री में हल्की गिरावट दर्ज हुई।
यह भी पढ़ें - Auto Industry Outlook 2026: इस साल के लिए ऑटो उद्योग का आउटलुक सकारात्मक, सभी सेगमेंट्स में ग्रोथ के संकेत
बजाज ऑटो ने दिसंबर में अपेक्षाकृत संतुलित घरेलू वृद्धि दर्ज की, लेकिन निर्यात से मजबूत समर्थन मिला। कुल डिस्पैच 14 प्रतिशत बढ़कर 3,69,809 यूनिट्स रहा। घरेलू बिक्री में 4 प्रतिशत की मामूली बढ़त रही, जबकि निर्यात 25 प्रतिशत की तेज छलांग के साथ 2,00,436 यूनिट्स तक पहुंच गया।
दोपहिया सेगमेंट में वृद्धि का मुख्य आधार निर्यात रहा, वहीं कमर्शियल व्हीकल्स ने भी मजबूत प्रदर्शन किया। अप्रैल से दिसंबर अवधि में बजाज की कुल बिक्री 6 प्रतिशत बढ़ी, हालांकि घरेलू दोपहिया बिक्री में हल्की गिरावट दर्ज हुई।
यह भी पढ़ें - Auto Industry Outlook 2026: इस साल के लिए ऑटो उद्योग का आउटलुक सकारात्मक, सभी सेगमेंट्स में ग्रोथ के संकेत
विज्ञापन
Royal Enfield Meteor 350
- फोटो : Royal Enfield
रॉयल एनफील्ड ने दिसंबर में स्थिर लेकिन मजबूत प्रदर्शन किया। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 37 प्रतिशत बढ़कर 93,177 यूनिट्स रही, जबकि निर्यात में 10 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। महीने-दर-महीने आधार पर कुल बिक्री स्थिर रही, जहां 350cc से ऊपर की मोटरसाइकिलों की मजबूत मांग ने 350cc सेगमेंट की कमजोरी की भरपाई की। अप्रैल से दिसंबर 2025 के दौरान रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री करीब 27 प्रतिशत बढ़कर 9,21,098 यूनिट्स हो गई, जिसमें हाई-कैपेसिटी बाइक्स की लगातार मांग का बड़ा योगदान रहा।
कुल मिलाकर, दिसंबर 2025 में दोपहिया उद्योग ने घरेलू मांग और निर्यात के संतुलन के साथ साल का मजबूत समापन किया, जिससे आने वाले महीनों के लिए बाजार को लेकर सकारात्मक संकेत मिले।
यह भी पढ़ें - Ducati Panigale V4 R: भारत में लॉन्च हुई डुकाटी पैनिगेल वी4 आर सुपरबाइक, रेसिंग डीएनए वाली दमदार सुपरबाइक, जानें कीमत और खूूबियां
यह भी पढ़ें - CES 2026: जब कार बनेगी समझदार मशीन, हॉर्सपावर से ब्रेनपावर की ओर बदलाव, जानें आपके लिए क्या हैं इसके मायने
यह भी पढ़ें - FASTag KYV: एक फरवरी 2026 से नई कारों के फास्टैग पर केवाईवी प्रक्रिया होगी खत्म, एनएचएआई ने दी बड़ी राहत
कुल मिलाकर, दिसंबर 2025 में दोपहिया उद्योग ने घरेलू मांग और निर्यात के संतुलन के साथ साल का मजबूत समापन किया, जिससे आने वाले महीनों के लिए बाजार को लेकर सकारात्मक संकेत मिले।
यह भी पढ़ें - Ducati Panigale V4 R: भारत में लॉन्च हुई डुकाटी पैनिगेल वी4 आर सुपरबाइक, रेसिंग डीएनए वाली दमदार सुपरबाइक, जानें कीमत और खूूबियां
यह भी पढ़ें - CES 2026: जब कार बनेगी समझदार मशीन, हॉर्सपावर से ब्रेनपावर की ओर बदलाव, जानें आपके लिए क्या हैं इसके मायने
यह भी पढ़ें - FASTag KYV: एक फरवरी 2026 से नई कारों के फास्टैग पर केवाईवी प्रक्रिया होगी खत्म, एनएचएआई ने दी बड़ी राहत