{"_id":"68c2dd309a2d0c6d210f7681","slug":"union-minister-nitin-gadkari-pitches-for-additional-discount-to-vehicle-buyer-submitting-scrappage-certificate-2025-09-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vehicle Scrapping: गडकरी बोले- कबाड़ नीति से फायदा ही फायदा, नई गाड़ी लेने वालों को मिले और डिस्काउंट","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Vehicle Scrapping: गडकरी बोले- कबाड़ नीति से फायदा ही फायदा, नई गाड़ी लेने वालों को मिले और डिस्काउंट
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 11 Sep 2025 08:01 PM IST
सार
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से अपील की कि वो उन ग्राहकों को अतिरिक्त छूट (डिस्काउंट) दें, जो अपनी पुरानी गाड़ी का स्क्रैप सर्टिफिकेट देकर नई गाड़ी खरीदते हैं।
विज्ञापन
गाड़ी की स्क्रैपिंग कैसे करें
- फोटो : Adobe Stock
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से अपील की कि वो उन ग्राहकों को अतिरिक्त छूट (डिस्काउंट) दें, जो अपनी पुरानी गाड़ी का स्क्रैप सर्टिफिकेट देकर नई गाड़ी खरीदते हैं।
गाड़ी की स्क्रैपिंग
- फोटो : Adobe Stock
स्क्रैप पॉलिसी से फायदे ही फायदे
गडकरी ने कहा कि स्क्रैप पॉलिसी से सरकार और इंडस्ट्री दोनों का भला होगा।
यह भी पढ़ें - GST 2.0: जीएसटी 2.0 को अपनाने से कार की कीमतों में गिरावट, जानिए कौन से ब्रांड/मॉडल सस्ते हुए और कितने हुए
गडकरी ने कहा कि स्क्रैप पॉलिसी से सरकार और इंडस्ट्री दोनों का भला होगा।
- पुरानी गाड़ियों के स्क्रैप से स्टील और दूसरी मेटल्स मिलेंगी, जिन्हें अभी आयात करना पड़ता है।
- सिर्फ 60 लाख टन स्टील स्क्रैप ही देश बाहर से लाया जाता है।
- स्क्रैप से मिलने वाले मेटल्स (स्टील, एल्यूमीनियम, लेड, प्लैटिनम, पैलेडियम) पर निर्भरता कम होगी।
- अनुमान है कि स्क्रैपिंग से 70 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी।
- सरकार को 40,000 करोड़ रुपये जीएसटी से फायदा होगा।
यह भी पढ़ें - GST 2.0: जीएसटी 2.0 को अपनाने से कार की कीमतों में गिरावट, जानिए कौन से ब्रांड/मॉडल सस्ते हुए और कितने हुए
विज्ञापन
विज्ञापन
Vehicle Scrapping
- फोटो : Freepik
ग्राहकों को मिलेगा सीधा लाभ
मंत्री ने कहा, "अगर आप ग्राहकों को नई गाड़ी पर स्क्रैप सर्टिफिकेट के बदले अच्छी-खासी छूट देंगे, तो आपकी बिक्री बढ़ेगी, सरकार को टैक्स मिलेगा और प्रदूषण भी घटेगा। यह सभी के लिए विन-विन स्थिति है।"
यह भी पढ़ें - Toll: नितिन गडकरी ने कहा- बस ऑपरेटरों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल में फायदा देने की नीति पर हो रहा है काम
प्रदूषण और रोड सेफ्टी पर चिंता
गडकरी ने बताया कि वाहन प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए भारत सीधे BS-IV से BS-V पर गया और आगे भी यूरोपीय मानकों (BS7 नॉर्म्स) को अपनाएगा। उन्होंने रोड सेफ्टी पर भी चिंता जताई। हर साल भारत में 5 लाख सड़क हादसे होते हैं, जिनमें 1.8 लाख मौतें होती हैं। इसमें से 66 प्रतिशत मौतें 18-34 साल के युवाओं की होती हैं।
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: नितिन गडकरी का स्पष्ट संदेश- सड़क सुरक्षा होनी चाहिए सबसे बड़ी प्राथमिकता
मंत्री ने कहा, "अगर आप ग्राहकों को नई गाड़ी पर स्क्रैप सर्टिफिकेट के बदले अच्छी-खासी छूट देंगे, तो आपकी बिक्री बढ़ेगी, सरकार को टैक्स मिलेगा और प्रदूषण भी घटेगा। यह सभी के लिए विन-विन स्थिति है।"
यह भी पढ़ें - Toll: नितिन गडकरी ने कहा- बस ऑपरेटरों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल में फायदा देने की नीति पर हो रहा है काम
प्रदूषण और रोड सेफ्टी पर चिंता
गडकरी ने बताया कि वाहन प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए भारत सीधे BS-IV से BS-V पर गया और आगे भी यूरोपीय मानकों (BS7 नॉर्म्स) को अपनाएगा। उन्होंने रोड सेफ्टी पर भी चिंता जताई। हर साल भारत में 5 लाख सड़क हादसे होते हैं, जिनमें 1.8 लाख मौतें होती हैं। इसमें से 66 प्रतिशत मौतें 18-34 साल के युवाओं की होती हैं।
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: नितिन गडकरी का स्पष्ट संदेश- सड़क सुरक्षा होनी चाहिए सबसे बड़ी प्राथमिकता
E20 पेट्रोल डिस्पेंसर (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : AI
"E20 फ्यूल विवाद राजनीति से प्रेरित"
गडकरी ने E20 (20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल) पर चल रहे कैंपेन को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चलाया गया ये कैंपेन एक पेड कैंपेन था, जो इथेनॉल के खिलाफ और उन्हें टारगेट करने के लिए किया गया।
हाल ही में कांग्रेस ने उन पर आरोप लगाया था कि वो इथेनॉल को बढ़ावा दे रहे हैं क्योंकि उनके बेटों की कंपनियां इससे जुड़ी हैं। गडकरी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: नितिन गडकरी ने कहा- निर्यात भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग का अगला इंजन है, जानें डिटेल्स
गडकरी ने E20 (20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल) पर चल रहे कैंपेन को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चलाया गया ये कैंपेन एक पेड कैंपेन था, जो इथेनॉल के खिलाफ और उन्हें टारगेट करने के लिए किया गया।
हाल ही में कांग्रेस ने उन पर आरोप लगाया था कि वो इथेनॉल को बढ़ावा दे रहे हैं क्योंकि उनके बेटों की कंपनियां इससे जुड़ी हैं। गडकरी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: नितिन गडकरी ने कहा- निर्यात भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग का अगला इंजन है, जानें डिटेल्स
विज्ञापन
E20 पेट्रोल डिस्पेंसर (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : AI
किसानों और इथेनॉल का फायदा
गडकरी ने कहा कि इथेनॉल न सिर्फ पेट्रोल-डीजल आयात को घटाता है, बल्कि ये सस्ता, प्रदूषण मुक्त और पूरी तरह स्वदेशी ईंधन है। इससे किसानों को 45,000 करोड़ रुपये तक का फायदा होगा क्योंकि गन्ना, टूटा चावल और मक्का जैसी फसलों से इथेनॉल बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - Odisha EV Policy 2025: छह महीने में ओडिशा सरकार की सभी गाड़ियां बनेंगी इलेक्ट्रिक, जानें डिटेल्स
गडकरी ने कहा कि इथेनॉल न सिर्फ पेट्रोल-डीजल आयात को घटाता है, बल्कि ये सस्ता, प्रदूषण मुक्त और पूरी तरह स्वदेशी ईंधन है। इससे किसानों को 45,000 करोड़ रुपये तक का फायदा होगा क्योंकि गन्ना, टूटा चावल और मक्का जैसी फसलों से इथेनॉल बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - Odisha EV Policy 2025: छह महीने में ओडिशा सरकार की सभी गाड़ियां बनेंगी इलेक्ट्रिक, जानें डिटेल्स