
{"_id":"643ec08289ffdb720a010c2a","slug":"volkswagen-id-4-ev-showcased-in-india-volkswagen-is-planning-to-launch-id-4-electric-crossover-in-india-2023-04-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Volkswagen ID.4 EV: फॉक्सवैगन ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक कार, जल्द होगी लॉन्च, 500 किमी है रेंज","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Volkswagen ID.4 EV: फॉक्सवैगन ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक कार, जल्द होगी लॉन्च, 500 किमी है रेंज
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 18 Apr 2023 11:08 PM IST
विज्ञापन

Volkswagen ID.4 EV
- फोटो : Volkswagen
जर्मन ऑटो दिग्गज Volkswagen (फॉक्सवैगन) भारत में अपनी ID.4 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार को लॉन्च करने की योजना बना रही है। कार निर्माता ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान पहली बार इस इलेक्ट्रिक वाहन को पेश किया। फॉक्सवैगन ने ID.4 इलेक्ट्रिक वाहन का GTX वर्जन पेश किया जो पहले से ही वैश्विक बाजारों में बेचा जाता है। यह कार निर्माता की सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी में से एक है। भारत में लॉन्च होने वाली यह फॉक्सवैगन की पहली इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। भारतीय बाजार में इस कार का मुख्य मुकाबला Kia EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर से होगा।

Trending Videos

Volkswagen ID.4 EV
- फोटो : Volkswagen
पावर और स्पीड
Volkswagen ID.4 में लगा इलेक्ट्रिक मोटर 299 hp तक का पावर और 460 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ID.4 EV सिर्फ 6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। जबकि इसकी टॉप स्पीड इलेक्ट्रॉनिक रूप से 180 किमी प्रति घंटे तक सीमित की गई है।
Volkswagen ID.4 में लगा इलेक्ट्रिक मोटर 299 hp तक का पावर और 460 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ID.4 EV सिर्फ 6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। जबकि इसकी टॉप स्पीड इलेक्ट्रॉनिक रूप से 180 किमी प्रति घंटे तक सीमित की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Volkswagen ID.4 EV
- फोटो : Volkswagen
बैटरी और रेंज
फॉक्सवैगन ID.4 कार निर्माता के MEB प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो लेटेस्ट ID.7 EV सहित कंपनी के सभी ID सीरीज इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल किया जाता है। ID.4 GTX टॉप-ऑफ-द-लाइन वर्जन है जो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया जाता है। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में 82 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। ID.4 एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 500 किलोमीटर तक चला सकती है।
फॉक्सवैगन ID.4 कार निर्माता के MEB प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो लेटेस्ट ID.7 EV सहित कंपनी के सभी ID सीरीज इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल किया जाता है। ID.4 GTX टॉप-ऑफ-द-लाइन वर्जन है जो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया जाता है। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में 82 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। ID.4 एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 500 किलोमीटर तक चला सकती है।

Volkswagen ID.4 EV
- फोटो : Volkswagen
इंटीरियर और फीचर्स
Volkswagen ID.4 का इंटीरियर भी काफी प्रीमियम है जिसमें पूरे केबिन में GTX एलिमेंट्स नजर आते हैं। डैशबोर्ड में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ 12 इंच की बड़ी डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है।
Volkswagen ID.4 का इंटीरियर भी काफी प्रीमियम है जिसमें पूरे केबिन में GTX एलिमेंट्स नजर आते हैं। डैशबोर्ड में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ 12 इंच की बड़ी डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है।
विज्ञापन

Volkswagen ID.4 EV
- फोटो : Volkswagen
लुक और डिजाइन
फॉक्सवैगन ID.4 का डिजाइन GTX वर्जन के साथ एक क्रॉसओवर का है जिसमें इसके स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में स्पोर्टियर दिखने के लिए कई एलिमेंट्स शामिल किए गए हैं। EV चारों ओर GTX बैजिंग, ब्लैक रूफ, ब्लैक स्पॉइलर और ब्लैक एयर इंटेक्स के साथ आता है। एलईडी हेडलाइट्स एक खास डिजाइन के साथ आती है। पीछे की तरफ एलईडी टेललाइट में एक्स-शेप डिजाइन है।
फॉक्सवैगन ID.4 का डिजाइन GTX वर्जन के साथ एक क्रॉसओवर का है जिसमें इसके स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में स्पोर्टियर दिखने के लिए कई एलिमेंट्स शामिल किए गए हैं। EV चारों ओर GTX बैजिंग, ब्लैक रूफ, ब्लैक स्पॉइलर और ब्लैक एयर इंटेक्स के साथ आता है। एलईडी हेडलाइट्स एक खास डिजाइन के साथ आती है। पीछे की तरफ एलईडी टेललाइट में एक्स-शेप डिजाइन है।