सब्सक्राइब करें

Xiaomi YU7: शाओमी YU7 इलेक्ट्रिक एसयूवी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च, पहले ही दिन 2.4 लाख से ज्यादा बुकिंग

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 28 Jun 2025 08:36 PM IST
सार

Xiaomi (शाओमी) ने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइन-अप को और विस्तार देते हुए YU7 इलेक्ट्रिक एसयूवी को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह शाओमी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है, इससे पहले कंपनी ने SU7 इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च की थी जो काफी सफल रही।

विज्ञापन
Xiaomi YU7 electric SUV launched internationally Know Price Range Features Specifications
Xiaomi YU7 Electric SUV - फोटो : MI
Xiaomi (शाओमी) ने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइन-अप को और विस्तार देते हुए YU7 इलेक्ट्रिक एसयूवी को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत RMB 2,53,000 रखी गई है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 30 लाख रुपये होती है। यह शाओमी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है, इससे पहले कंपनी ने SU7 इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च की थी जो काफी सफल रही। नई YU7 एसयूवी तकनीक, परफॉर्मेंस और कस्टमाइजेशन के मामले में भरपूर फीचर्स के साथ आई है।


यह भी पढ़ें - Cars: दिल्ली में पुरानी पेट्रोल और डीजल गाड़ियों पर सख्ती, लेकिन सीएनजी कारों को मिली राहत, एक जुलाई 2025 से लागू होंगे नए नियम
Xiaomi YU7 electric SUV launched internationally Know Price Range Features Specifications
Xiaomi YU7 Electric SUV - फोटो : MI
पहले 18 घंटे में ही 2.4 लाख प्री-ऑर्डर
शाओमी ने जानकारी दी है कि लॉन्च के सिर्फ 18 घंटे के अंदर ही 2,40,000 से ज्यादा प्री-ऑर्डर मिले हैं। यह आंकड़ा साफ दिखाता है कि चीन की ईवी मार्केट में शाओमी की पकड़ कितनी तेजी से बढ़ रही है। इतना ही नहीं, कीमत के मामले में भी YU7 को एक बढ़त मिली है क्योंकि यह Tesla Model Y (टेस्ला मॉडल वाई) से करीब 4 प्रतिशत सस्ती है।

यह भी पढ़ें - Coupe Sports Car: भारत में लॉन्च हुई Mercedes-AMG GT 63 और GT 63 Pro, दमदार V8 इंजन के साथ वापसी
विज्ञापन
विज्ञापन
Xiaomi YU7 electric SUV launched internationally Know Price Range Features Specifications
Xiaomi YU7 Electric SUV - फोटो : MI
Xiaomi YU7: वेरिएंट्स, बैटरी और रेंज
Xiaomi YU7 को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है - Standard (RWD), Pro (AWD) और Max (AWD परफॉर्मेंस अपग्रेड के साथ)। टॉप वेरिएंट Max में शाओमी का हाइपरइंजन V6s Plus लगाया गया है, जो सिलिकॉन कार्बाइड टेक्नोलॉजी पर आधारित है और 690 bhp की पावर देता है। इसकी टॉप स्पीड 253 किमी प्रति घंटा है।

स्टैंडर्ड वर्जन 315 bhp की पावर देता है और इसकी रेंज 835 किमी (CLTC) है। प्रो वर्जन 489 bhp के साथ आता है और यह 770 किमी तक की रेंज देता है। मैक्स वेरिएंट 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड सिर्फ 2.98 सेकंड में पकड़ लेता है। सभी वेरिएंट्स में अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे बैटरी केवल 12 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है। साथ ही 15 मिनट में यह 620 किमी तक की रेंज हासिल कर सकती है।

यह भी पढ़ें - Tata Harrier EV Stealth Edition: टाटा हैरियर ईवी स्टील्थ एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और पूरी डिटेल्स
Xiaomi YU7 electric SUV launched internationally Know Price Range Features Specifications
Xiaomi YU7 Electric SUV - फोटो : MI
Xiaomi YU7: डिजाइन और कलर ऑप्शन
YU7 को लो-स्लंग परफॉर्मेंस एसयूवी के रूप में डिजाइन किया गया है। जिसमें वाइडबॉडी लुक और दमदार रियर स्टाइलिंग दी गई है। इसमें कुल 9 रंगों के ऑप्शन हैं। जिनमें बेसाल्ट ग्रे, एमराल्ड ग्रीन, डस्क पर्पल और डॉन पिंक जैसे कलर शामिल हैं। 

व्हील्स की बात करें तो 19-इंच लॉन्ग-रेंज अलॉय से लेकर 21-इंच परफॉर्मेंस व्हील्स तक कई ऑप्शन मिलते हैं। 21-इंच के फैंटम व्हील्स में मिशेलिन प्राइमेसी 5 एनर्जी टायर्स दिए गए हैं, जो 750 किमी रेंज देते हैं। वहीं, फ्लोरल और पेटल डिजाइन के फोर्ज्ड व्हील्स मिशेलिन पायलट स्पोर्ट टायर्स के साथ आते हैं और 670 किमी की रेंज देते हैं। शाओमी का फ्लोटिंग लोगो सेंटर कैप और रेड/येलो कलर के ब्रेम्बो ब्रेक्स एसयूवी को स्पोर्टी लुक देते हैं।

यह भी पढ़ें - FASTag Annual Pass: '3,000 रुपये, 200 हाईवे ट्रिप..', नितिन गडकरी ने नए फास्टैग वार्षिक पास की डिटेल्स की साझा
विज्ञापन
Xiaomi YU7 electric SUV launched internationally Know Price Range Features Specifications
Xiaomi YU7 electric SUV - फोटो : MI
Xiaomi YU7: इंटीरियर और फीचर्स
अंदर की बात करें तो YU7 का केबिन कई ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री ऑप्शंस के साथ आता है। जिसमें पाइन ग्रे, कोरल ओरेंज और आइरिस पर्पल जैसे रंग मिलते हैं। आगे की सीटों में 10-पॉइंट मसाज फंक्शन और जीरो-ग्रैविटी रीक्लाइन मोड मिलता है, जबकि पीछे की सीटें 135 डिग्री तक रीक्लाइन हो सकती हैं।

एसयूवी में 16.1 इंच की सेंटर टचस्क्रीन, स्मार्ट डिमिंग पैनोरमिक सनरूफ, हाइपरविजन मिनी LED पैनोरमा डिस्प्ले और माइक्रोफोन-फ्री कराओके सिस्टम जैसे हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही XiaoAI वॉयस असिस्टेंट, 27W का इनबिल्ट पावर आउटलेट और एपल आईफोन यूजर्स के लिए खास लॉक/अनलॉक फीचर व शॉर्टकट इंटीग्रेशन भी है।

यह भी पढ़ें - 2025 Maruti Suzuki Grand Vitara: नई 2025 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा S-CNG लॉन्च, अब छह एयरबैग के साथ ज्यादा सेफ्टी और फीचर्स 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed