{"_id":"5fdb4b3e8ebc3e3f7d1e1cf6","slug":"survey-claims-in-dry-state-bihar-men-consume-more-alcohol-than-in-maharashtra","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सर्वे में खुलासा: बिहार ड्राई स्टेट, लेकिन महाराष्ट्र से ज्यादा शराब पी रहे यहां के लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सर्वे में खुलासा: बिहार ड्राई स्टेट, लेकिन महाराष्ट्र से ज्यादा शराब पी रहे यहां के लोग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कुमार संभव
Updated Thu, 17 Dec 2020 05:42 PM IST
विज्ञापन
शराब
- फोटो : pixabay
बिहार में 2016 के दौरान जब नीतीश कुमार की लगातार तीसरी बार सरकार बनी तो उन्होंने राज्य के सबसे बड़े मुद्दे की नब्ज पकड़ी और शराबबंदी लागू कर दी। लेकिन बिहार की शराबबंदी से जुड़ा एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है, जो नीतीश सरकार के होश उड़ा सकता है। दरअसल, ड्राई स्टेट घोषित होने के बावजूद बिहार के लोग महाराष्ट्र से ज्यादा शराब का सेवन कर रहे हैं। यह खुलासा राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2019-20 के दौरान हुआ।
Trending Videos
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : पीटीआई
इस सर्वे में बताया गया है कि बिहार की पुरुष जनता में से करीब 15.5 प्रतिशत लोग शराब का सेवन कर रहे हैं। इनमें 15 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोग शामिल हैं। सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि बिहार के देहाती इलाकों में शहरी इलाकों के मुकाबले शराब की खपत ज्यादा है। दरअसल, बिहार के शहरी इलाकों में 14 प्रतिशत लोग शराब पी रहे हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों में यह आंकड़ा 15.8 प्रतिशत का है। बिहार में शराब पीने के आंकड़े इस वजह से गौर करने वाले हैं, क्योंकि राज्य में अप्रैल 2016 से पूर्णतय शराबबंदी लागू है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Amar Ujala (File Photo)
सर्वे में पता चला है कि पुरुषों द्वारा शराब पीने के मामले में बिहार के बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में 13.9 प्रतिशत पुरुष आबादी शराब पीती है, जिनमें 15 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोग शामिल हैं।
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Pixabay
अगर महिलाओं के शराब पीने की बात करें तो महाराष्ट्र और बिहार के आंकड़े एक जैसे हैं। हालांकि, ग्रामीण और शहरी इलाकों में शराब की खपत पर गौर करें तो महाराष्ट्र के शहरी इलाकों में बिहार के शहरी इलाकों के मुकाबले महिलाओं द्वारा शराब की खपत कम है। बिहार के शहरी इलाकों में 0.5 प्रतिशत महिलाएं शराब पीती हैं, जबकि महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 0.3 प्रतिशत है।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
हालांकि, महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में बिहार के मुकाबले महिलाओं द्वारा शराब की खपत ज्यादा है। महाराष्ट्र के देहात क्षेत्रों में 0.5 प्रतिशत महिलाएं शराब का सेवन करती हैं, जबकि बिहार में यह आंकड़ा 0.4 प्रतिशत है। गौरतलब है कि देश में सिक्किम में सबसे ज्यादा महिलाएं शराब पीती हैं। इनका प्रतिशत 16.2 है, जबकि 7.2 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर असम है।