सब्सक्राइब करें

Monkey: मां के गर्भ में ही चिल्लाना सीख जाते हैं ये बंदर, अल्ट्रासाउंड से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Tue, 17 May 2022 06:10 PM IST
विज्ञापन
Monkey Baby Marmosets learn first distinctive cries in the womb  Says Research News in Hindi
मां के गर्भ में ही चिल्लाना सीख जाते हैं ये बंदर - फोटो : Pixabay
loader
Baby Marmosets: धरती पर इंसानों के साथ कई तरह के जीव-जन्तु पाए जाते हैं। सभी का खान-पान और रहन सहन अलग-अलग है। इंसान का बच्चा जन्म लेता है, तो सबसे पहले रोता है। इंसानों की तरह जानवरों के बच्चे पैदा होने के बाद बोलते हैं, लेकिन एक ऐसा बंदर है जिसके बच्चे मां के गर्भ में ही रोने की प्रैक्टिस करते रहते हैं। इस बंदर को मर्मोसेट बंदर के नाम से जाना जाता है। बायोरेक्सिव पर एक प्रीप्रिंट पोस्ट किया गया है जिसमें यह जानकारी दी गई है।

बताया गया है कि मर्मोसेट भ्रूण के अल्ट्रासाउंड से हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि ये बंदर गर्भ में बोलने के लिए खास पैटर्न की नकल या मिमिक्री करते हैं।  जब गर्भ में बंदर आवाज निकलना नहीं जानते हैं तब ऐसा हो रहा है। आपस में संपर्क करने के लिए मर्मोसेट बंदर कई तरह के आवाज निकालते हैं। इस क्षण को संपर्क कॉल कहा जाता है। इस दौरान वह सिटी की तरह आवाज निकालते हैं। 
 
Trending Videos
Monkey Baby Marmosets learn first distinctive cries in the womb  Says Research News in Hindi
मां के गर्भ में ही चिल्लाना सीख जाते हैं ये बंदर - फोटो : Pixabay
नवजात शिशुओं के शुरुआती व्यवहार को आमतौर पर इननेट कहते हैं। प्रिंसटन यूनिवर्सिटी की एक टीम ने जानना चाहा है कि आखिर क्यों ऐसा होता है। बच्चा पैदा होते ही कैसे रोना जान जाता है। प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता दर्शन नारायणन और उनके साथियों का ध्यान मर्मोसेट बंदरों की तरफ गया है। इंसानों की तरह ही बंदरों में स्वरों का विकास होता है। दो मर्मोसेट बंदरो का गर्भावस्था में वैज्ञानिकों ने हर दिन चार अलग-अलग अल्ट्रासाउंड किए। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Monkey Baby Marmosets learn first distinctive cries in the womb  Says Research News in Hindi
मां के गर्भ में ही चिल्लाना सीख जाते हैं ये बंदर - फोटो : Pixabay
पहली बार गर्भावस्था के करीब 95 दिनों में किसी भ्रूण का चेहरा नजर आया। शोधकर्ताओं ने हर भ्रूण के अपने मुंह और चेहरे के अन्य भागों को सिर के साथ हिलाता हुआ पाया। गर्भावस्था के दिन बढ़ने के साथ ही चेहरे की भाव और सिर स्वतंत्र तरीके से हिलने लगते हैं। इससे स्पष्ट था कि भ्रूण, खाने या बोलने के लिए अपने आपको तैयार कर रहा है। 
Monkey Baby Marmosets learn first distinctive cries in the womb  Says Research News in Hindi
मां के गर्भ में ही चिल्लाना सीख जाते हैं ये बंदर - फोटो : Pixabay
शोधकर्ताओं को जल्द ही यह पता चल गया था कि भ्रूण के मुंह के मूवमेंट्स मर्मोस्ट बंदर के जैसे ही थी। इसको वह एक दूसरे से संपर्क साधने के लिए करते हैं।  प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के जीवविज्ञानी आसिफ गजनफर का कहना है कि संपर्क कॉल इतना अनोखा होता है कि वास्तव कोई इन्हें पहचान सकता है। 
विज्ञापन
Monkey Baby Marmosets learn first distinctive cries in the womb  Says Research News in Hindi
मां के गर्भ में ही चिल्लाना सीख जाते हैं ये बंदर - फोटो : Pixabay

इसकी पुष्टि के लिए वैज्ञानिकों की टीम ने उनकी अवधि को निर्धारित किया। इसके लिए भ्रूण के जबड़े की मूवमेंट को फ्रेम-दर-फ्रेम ट्रैक किया गया। इसके साथ ही उसे सिलेबल्स की संख्या को भी मापा गया। भ्रूण के मूवमेंट की तुलना जन्म के बाद बेबी मर्मोसेट की आवाज से की गई। जन्म के करीब पहुंचने के बाद भ्रूण के चेहरे और मुंह की हरकतें शिशु कॉन्टैक्ट कॉल जैसे हो जाते हैं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed