Nasa: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के अपने मिशन को बीच में खत्म करने का एलान किया है। नासा और आईएसएस के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा। दरअसल, मिशन पर गए चार में से एक अंतरिक्ष यात्री की सेहत बिगड़ गई है, जिसकी वजह से नासा ने यह फैसला लिया है। नासा ने बयान जारी कर कहा है कि अंतरिक्ष यात्रियों की टीम तय समय से पहले ही पृथ्वी पर वापस आएगी।
{"_id":"6960e9aebcc2ebf1c604c89f","slug":"nasa-evacuating-crew-from-iss-for-the-first-time-in-history-astronaut-medical-condition-force-cut-mission-2026-01-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Nasa: नासा ने इतिहास में पहली बार लिया ऐसा फैसला, क्यों ISS से वापस बुला रहा अपने अंतरिक्ष यात्री?","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Nasa: नासा ने इतिहास में पहली बार लिया ऐसा फैसला, क्यों ISS से वापस बुला रहा अपने अंतरिक्ष यात्री?
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Fri, 09 Jan 2026 05:14 PM IST
सार
NASA: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एलान किया है कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अपने अंतरिक्ष यात्रियों को वापस बुलाएगा। नासा ने अंतरिक्ष यात्री की सेहत बिगड़ने की वजह से मिशन को खत्म करने का फैसला लिया है। इतिहास में पहली बार ऐसा होगा।
विज्ञापन
क्यों नासा मिशन के बीच में ISS से वापस बुला रहा अपने अंतरिक्ष यात्री?
- फोटो : Adobe Stock
Trending Videos
क्यों नासा मिशन के बीच में ISS से वापस बुला रहा अपने अंतरिक्ष यात्री?
- फोटो : NASA
क्यों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस बुला रहा नासा?
- नासा के एडमिनिस्ट्रेटर जेरेड आइजकमैन ने बताया कि मेडिकल समस्या के बाद क्रू-11 स्पेस मिशन के क्रू सदस्यों को वापस बुलाने का फैसला लिया गया है।
- उन्होंने कहा कि हमारे मेडिकल अधिकारियों ने अंतरिक्ष यात्री को वापस बुलाने का निर्णय लिया है, क्योंकि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर बीमारी का पता लगाने और इलाज करने की क्षमता नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्यों नासा मिशन के बीच में ISS से वापस बुला रहा अपने अंतरिक्ष यात्री?
- फोटो : NASA
क्यों बीच में खत्म किया मिशन?
- नासा के चीफ हेल्थ एंड मेडिकल ऑफिसर जेम्स पोल्क ने कहा कि हमारे पास इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर मेडिकल हार्डवेयर का सेट अच्छा है, लेकिन मरीज का पूरा चेकअप करने के लिए सेटअप नहीं है। इस मेडिकल घटना में अंतरिक्ष यात्री की चिंता थी, जिसकी वजह से उसका पूरी जांच के लिए हमने मिशन बीच में खत्म किया है।
क्यों नासा मिशन के बीच में ISS से वापस बुला रहा अपने अंतरिक्ष यात्री?
- फोटो : NASA
पहली बार नासा ने लिया ऐसा फैसला
- नासा के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर अमित ने बताया कि पहली बार ऐसा है जब हमने किसी व्हीकल से कंट्रोल्ड मेडिकल इवैक्यूएशन किया है और यह असामान्य है।
- उनका कहना है कि क्रू ने अप्रत्याशित मेडिकल स्थितियों को मैनेज करने के लिए अपनी ऑनबोर्डिंग ट्रेनिंग का इस्तेमाल किया।
Viral News: हिटलर को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, अपने साथियों को तोहफे में देता थी ऐसी चीजें
विज्ञापन
क्यों नासा मिशन के बीच में ISS से वापस बुला रहा अपने अंतरिक्ष यात्री?
- फोटो : NASA
कौन-कौन अंतरिक्ष आएंगे वापस?
- नासा-स्पेसएक्स क्रू 11 में चार अंतरिक्ष यात्रियों में अमेरिकी सदस्य माइक फिंके और जेना कार्डमैन, जापान के किमिया यूई और रूस के ओलेग प्लाटोनोव हैं।