{"_id":"69608e8f312a3bc5890961e6","slug":"boy-use-tomato-to-make-round-poori-in-jugaad-video-viral-news-in-hindi-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: लाल टमाटर से पूड़ी बनाने के लिए लड़के ने लगाया गजब का दिमाग, जुगाड़ देखकर लोगों ने पीट लिया माथा","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: लाल टमाटर से पूड़ी बनाने के लिए लड़के ने लगाया गजब का दिमाग, जुगाड़ देखकर लोगों ने पीट लिया माथा
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Fri, 09 Jan 2026 10:43 AM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स ने पूड़ी बनाने के लिए गजब का दिमाग लगाया है। उसने पूड़ी बनाने के लिए बेलन की जगह टमाटर का इस्तेमाल किया है।
लाल टमाटर से पूड़ी बनाने के लिए शख्स ने लगाया गजब का दिमाग
- फोटो : Instagram/maximum_manthan
विज्ञापन
विस्तार
Viral Video: टमाटर एक ऐसी सब्जी है, जिसका इस्तेमाल सब्जी से लेकर सब्जी तक में होता है। लेकिन एक शख्स ने टमाटर का ऐसा इस्तेमाल किया है, जिसे देखकर आप अपना माथा पीट लेंगे। शख्स ने टमाटर को टहलाकर बेजोड़ जुगाड़ लगाया है। दरअसल, उसने पूड़ी बेलने के लिए चौके पर बेलन का इस्तेमाल नहीं किया है, बल्कि एक लाल टमाटर लेता है और उसी से पूरी बना डालता है।
Trending Videos
जिन लोगों को बेलन से पूड़ी बनाना थोड़ा-कम पसंद है, उन लोगों के लिए ये जुगाड़ फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, जो लोग हमेशा से चौंके-बेलन का इस्तेमाल करते आ रहे हैं, उन्हें ये जुगाड़ अजीबोगरीब लग सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
टमाटर से कैसे कोई बना सकता है पूड़ी?
सोशल मीडिया पर वायरल होने और रील बनाने के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं, जिसकी यह छोटा सा एक उदाहरण है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स पहले से गूंथे हुए आटे की छोट-छोटी गोल लोई बनाता है। इसके बाद वह उसपर टमाटर घुमाना शुरू करता है और देखते ही देखते गोल पूड़ियां बनने लगती हैं।
View this post on Instagram
Viral Video: वायरल वीडियो देखने के बाद खाना छोड़े देंगे गुड़, जूते पर चिपका था, तो शख्स ने किया कुछ ऐसा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @maximum_manthan नाम के अकाउंट से वीडियो को शेयर किया गया है और कैप्शन लिखा है, ये सही है गुरु। शख्स ने अपने अतंरगी जुगाड़ से हैरान कर दिया है।
Snake Facts: आखिर ठंड में कहां गायब जाते हैं सांप? दिन या रात कब सोते हैं, जवाब जानकर हो जाएंगे हैरान
लोगों की प्रतिक्रिया
टमाटर से पूड़ी बनाने का यह जुगाड़ लगो पसंद कर रहे हैं। वायरल वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने सवाल किया है कि टमाटर पिचक गया तो क्या बनेगा? एक अन्य कहा है कि टमाटर भी कह रहा होगा कि मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल हुआ है।