सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Nahargarh Biological Park Improves Animal Care As Rajasthan Cold Wave Leads To Heaters And Better Winter Diet

Viral News: क्यों बाघ-तेंदुओं और शेरों को दिया जा रहा चिकन सूप? स्पेशल डाइट ले रहे जानवर

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Sat, 10 Jan 2026 01:10 PM IST
विज्ञापन
सार

Viral News: देश के कई इलाकों में पड़ रही कड़ाके की ठंड से जानवरों को बचाने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं। इस मौसम में उनको स्पेशल डाइट दी जारी है, जिसमें चिकन सूप भी शामिल है।

Nahargarh Biological Park Improves Animal Care As Rajasthan Cold Wave Leads To Heaters And Better Winter Diet
क्यों बाघ-तेंदुओं और शेरों को दिया जा रहा चिकन सूप? - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Viral News: देश के कई इलाकों में जमाने वाली ठंड पड़ रही है। राजस्थान में ठंड को बर्दाश्त करना मुश्किल होता है। ऐसे में वहां पर जानवरों को ठंड बचाने के लिए विशेष उपाय किए गए हैं। प्रशासन ने जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में जानवरों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। 

Trending Videos


बाड़ों और शेल्टर में लगाए हैं हीटर 

 

  • जानवरों को ठंड से बचाने के लिए किए गए हैं खास इंतजाम। उनके के बाड़ों और रात के शेल्टर में हीटर लगाए गए हैं।

 

  • इसके साथ ही जानवरों के खाने में भी बदलाव किया गया है, जिससे वे सर्दी के मौसम में सेहतमद रहें।


बीमारियों से बचाने के लिए तैयारी

  • पार्क प्रशासन का कहना है कि ठंड के कारण जानवर बीमार न हो, जिसके लिए पहले से तैयारी की गई है।

 

  • सभी जानवरों को खाने में अतिरिक्त पोषण दिए जा रहे हैं और उनके रहन-सहन पर प्रशासन लगातार नजर रख रहे हैं, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो।
  • विज्ञापन
    विज्ञापन

Nasa: नासा ने इतिहास में पहली बार लिया ऐसा फैसला, क्यों ISS से वापस बुला रहा अपने अंतरिक्ष यात्री?


क्या है डॉक्टरों का कहना? 

  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीनियर वेटरनरी डॉक्टर डॉ. अरविंद माथुर ने बताया कि बाघ, शेर और तेंदुए जैसे मांसाहारी जानवरों को सामान्य खाने के साथ चिकन दिया जा रहा है।

 

  • छोटे बाघ और शावकों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्हें चिकन के साथ चिकन सूप भी दिया जा रहा है। सभी जानवरों के शेल्टर में हीटर लगाए गए हैं और  विटामिन व मिनरल सप्लीमेंट भी दिए जा रहे हैं।

Loyalty Check: क्या है लॉयल्टी टेस्ट का नया ट्रेंड? हाथों पर चाय गिराकर कर रहे टेस्ट, वायरल हुआ खतरनाक वीडियो


जानवरों के स्पेशल डाइट में क्या-क्या है शामिल? 

  • डॉ. माथुर ने बताया भालुओं को खजूर, शहद, दूध और अंडे दिए जा रहे हैं। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में हाल ही में हिमालयन काला भालू लाया गया था, जिसे ब्रेड, सेब और शहद खिलाया जा रहा है।

 

  • भेड़िए, लकड़बग्घे और सियार को रोजाना चिकन और अंडे दिए जा रहे हैं। ऊदबिलाव और दरियाई घोड़े को गाजर, सेब और केला दिया जा रहा है, जबकि मगरमच्छ और घड़ियाल के लिए मछलियों की मात्रा बढ़ा दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed