सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   hitler secret christmas gifts stolen goods nazi diary revealed

Viral News: हिटलर को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, अपने साथियों को तोहफे में देता थी ऐसी चीजें

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Thu, 08 Jan 2026 07:18 PM IST
विज्ञापन
सार

Viral News: एडॉल्फ हिटलर की डायरी से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। वह अपने साथियों को चोरी के सामान तोहफे के तौर पर देता था और शेखी भी बखारता था। 
 

hitler secret christmas gifts stolen goods nazi diary revealed
हिटलर को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Viral News: एडॉल्फ हिटलर के बारे में कुछ पुरानी चिट्ठियों और कार्डों से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। उसने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपने सबसे कुख्यात साथियों में से एक को तोहफा के तौर पर व्यक्तिगत रूप से चोरी के सामान दिए थे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दस्तावेज हिटलर और उसके एक टॉप रैंक के अधिकारी के बीच संबंध स्थापित करने का ऐतिहासिक प्रमाण है।  

Trending Videos


गिफ्ट मे देता था चोरी के सामान

हिटलर ने कई पार्टी अधिकारियों को चिट्ठी लिखी थी, जो विशेष तौर पर दिलचस्प हैं। सबसे खास बात यह है कि सभी पत्र चार साल की अवधि में एक ही व्यक्ति, ओटो टेल्शोव को भेजे थे। हिटलर ओटो को 1941 से 1944 तक हर साल क्रिसमस पर तोहफा देता था। गिफ्ट के साथ भेजे गए नोट में हिटलर ने शेखी बघारती हुए बताया था कि तोहफे में दी गई वस्तु को विदेशी शिपमेंट और नाजी कब्जे वाले क्षेत्रों से लिया गया था। इसका मतलब यह है कि नाजियों ने दूसरों के चीजें को हिटलर को दी थी। उनमें से ही एक को वो तोहफे के तौर पर भेज रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


डायरी से हुआ खुलासा 

हाल ही में एक डायरी खोजी गई थी, जिसका यह कार्ड हिस्सा है। मीडिया ने बीते महीने इस डायरी का खुलासा किया था। 1941 में हिटलर ने टेल्शोव को पत्र लिखकर कहा था कि मैं आपसे विनम्रतापूर्वक कॉफी का यह पैकेट एक छोटे से तोहफे के तौर पर स्वीकार करने का आग्रह करता हूं। यह विदेश से मेरे लिए भेजी गई एक बड़ी खेप का बचा हुआ भाग है। जर्मनी के आम लोगों के लिए उस समय यह मिलना कठिन था। इसके बाद भी तोहफे में भेजने का सिलसिला चलता रहा। 

Zara Hatke: क्या है चीन के शापित गांव का रहस्य? 60 साल से हो रही है चौंकाने वाली घटना, जानकर हिल जाएंगे आप

हिटलर ने ओटो टेल्शोव 1942 में क्रिसमस का तोहफा भेजा और लिखा कि मेरा अनुरोध है कि इस वर्ष भी इस पैकेज को एक छोटे उपहार के तौर पर स्वीकार करें। इसमें मुझे विदेशों से और कब्जे वाले क्षेत्रों से मिली वस्तुएं शामिल हैं। 1943 और 1944 में भी हिटलर ने उसी तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है। 

Snake Facts: आखिर ठंड में कहां गायब जाते हैं सांप? दिन या रात कब सोते हैं, जवाब जानकर हो जाएंगे हैरान

टेल्शोव के डायरी का मिलना एक बेहद महत्वपूर्ण खोज मानी जा रही है। इन पत्रों से पता चलता है कि हिटलर ने बार-बार अपने सहयोगी को  विदेशों से लूटी गई और चोरी की गई वस्तुओं से पुरस्कृत किया। यह शख्स है, जो हिटलर के लिए स्थानीय स्तर पर नाजी आतंक को अंजाम दे रहा था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed