भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जिनका दुनिया भी लोहा मानती है। भारतीयों की प्रतिभा के आगे बड़े-बड़े नतमस्तक हो जाते हैं। इस टैलेंट के लिए उनको किसी डिग्री या डिप्लोमा की आश्यकता नहीं पड़ती है। देश के कई लोगों में हुनर कूट-कूट कर भरी होती है जिनके बारे में जानकर मैकिनिकल इंजीनयर हैरत में पड़ जाते हैं।
सोशल मीडिय पर कई देसी आविष्कार, इनोवेशन या कहें देसी जुगाड़ के वीडियो वायरल होते हैं। हो सकता है आप किसी ऐसे कुशल कारीगर को जानते हों। अब ऐसे ही प्रतिभावान किसान ने अपनी प्याज की फसल का रखरखाव यानी साफ करने का एक देसी जुगाड़ निकाल लिया। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। किसान के इस वायल वीडियो को देखने के बाद आप भी उसकी प्रतिभा की तारीफ करेंगे। भारत में इस किसान के अलावा भी कई लोगों ने ऐसे आविष्कार किए हैं जिनका दुनिया ने लोहा माना है।
सोशल मीडिय पर कई देसी आविष्कार, इनोवेशन या कहें देसी जुगाड़ के वीडियो वायरल होते हैं। हो सकता है आप किसी ऐसे कुशल कारीगर को जानते हों। अब ऐसे ही प्रतिभावान किसान ने अपनी प्याज की फसल का रखरखाव यानी साफ करने का एक देसी जुगाड़ निकाल लिया। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। किसान के इस वायल वीडियो को देखने के बाद आप भी उसकी प्रतिभा की तारीफ करेंगे। भारत में इस किसान के अलावा भी कई लोगों ने ऐसे आविष्कार किए हैं जिनका दुनिया ने लोहा माना है।