सब्सक्राइब करें

जानिए कौन था सीरियल किलर जैक द रिपर, सिर्फ इन महिलाओं को बनाता था शिकार

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Sun, 10 Oct 2021 05:59 PM IST
विज्ञापन
unknown facts about british serial killer jack the ripper used to kill only these women
कौन था जैक द रिपर (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : iStock

जैक द रिपर एक बेहद खौफनाक हत्यारा था। वह सिर्फ नशे में धुत्त बार बालाओं को ही अपना शिकार बनाता था। साल 1888 के दौरान वह उनकी हत्या कर अंग निकाल लेता था। आखिर वह कौन था और क्यों बार बालाओं की हत्या करता था। लंदन में साल 1888 में इस सीरियल किलर का काफी खौफ था। सितंबर 1888 में लंदन के एक अखबार में सनसनीखेज पत्र प्रकाशित हुआ जिसे एक खतरनाक हत्यारे ने लिखा था। उसने अपनी पहली हत्या के बारे में खौफनाक तरीके से बताया था। उसने कहा कि वह और भी हत्या करने वाला है। यह साफ नहीं था कि इस पत्र को सीरियल किलर ने ही लिखा है। इस पत्र से हत्यारे को एक पहचान मिल गई और नाम मिल गया जैक द रिपर। 



सीरियल किलर जैक द रिपर ने 5 बार बालाओं की हत्या की और सभी को एक खास तरीके से मारा था। सभी के गर्दन को धारधार हथियार से रेता गया था और उनकी लाश के साथ हैवानियत की गई थी। सबसे पहले उसने  31 अगस्त 1888 को अपना पहला शिकार किया। उसने मेरी एन निकोलस की बेरहमी से हत्या कर दी। इसी हत्या के बाद  लंदन के अखबार में सीरियल किलर का पत्र प्रकाशित हुआ था जिसमें उसने इस हत्या के बारे में बताया था। इसके साथ ही और भी हत्या करने की बात कही थी। 

Trending Videos
unknown facts about british serial killer jack the ripper used to kill only these women
कौन था जैक द रिपर (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : iStock

जैक द रिपर बार बालाओं की हत्या करने के बाद उनके शरीर के अंदरूनी अंगों का काटकर बाहर निकाल लेता था। उसने कई बार बालाओं के प्राइवेट पार्ट को चाकुओं से गोद डाला था। इस सीरियल किलर ने उनकी हत्या करने के बाद गर्भाशय, किडनी और दिल निकाल लेता था। लंदन का व्हाइट चैपल शहर बार बालाओं का गढ़ माना जाता था। इस शहर में उसका खौफ सबसे अधिक था। रात को महिलाएं अकेले घर से नहीं निकलती थीं। सीरियल किलर कहां से आता था और कहां लापता हो जाता था, यह आज तक नहीं पता चल पाया। दावे तो कई किए जाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
unknown facts about british serial killer jack the ripper used to kill only these women
कौन था जैक द रिपर (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : iStock


कई महिलाओं ने बताया कि वह हमेशा चमड़े का ऐप्रन पहनता था। पुलिस को आशंकी थी कि कहीं वह शख्स कोई यहूदी तो नहीं है, क्योंकि उसे गिरफ्तार करने से दंगा न भड़क जाए। लेकिन पुलिस की यह आशंका गलत साबित हुई। इसके बाद फिर खबर प्रकाशित हुई कि खूंखार सीरियल किलर वापस आ गया है। उसने दो और लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद लंदन के व्हाइट चैपल शहर में देश भर से हजारों लोग जमा हुए और रानी विक्टोरिया भी वहा पहुंची। यहां पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई और जासूस लगा दिए। लेकिन इस सीरियल किलर का असली नाम कभी भी नहीं पता चल पाया, क्योंकि वह कभी भी पकड़ा नहीं गया। 

unknown facts about british serial killer jack the ripper used to kill only these women
कौन था जैक द रिपर (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : iStock

हत्याओं के खुलासा का दावा

इस मामले की जांच करने वालों का दावा है कि उन्होंने 'जैक द रिपर' का पता लगा लिया है। 100 साल से ज्यादा बीते जाने के बाद वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने डीएनए मैच के आधार पर हत्याओं का खुलासा किया है। सीरियल किलर द्वारा मारी पांच पीड़ितों के पास से मिले शॉल से डीएनए लिया गया। यह डीएनए एक 23 साल के एक नाई से मैच किया है जिसका नाम  एरन कॉसमिंस्की की है। वैज्ञानिकों ने दो साल पहले दावा किया था यह डीएनए एरन के डीएनए से पूरी तरह मैच करता है।वैज्ञानिकों का कहना है कि हत्यारे के भूरे बाल और भूरी आंखें थीं। उनका कहना है कि हमारे पास सबूत हैं जो हत्यारे से मैच खाते हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed