Viral Video: आधी रात को घर में घुस रहा था चोर, तभी तोते ने देखा और ऐसा चिल्लाया कि दुम दबाकर हो गया रफू चक्कर
Viral Video: वीडियो की शुरुआत रात के समय होती है। घर में अंधेरा छाया है और सभी लोग शायद सो चुके हैं। तभी एक चोर चुपके से खिड़की के पास आता है और अंदर घुसने की कोशिश करने लगता है। वो धीरे-धीरे खिड़की का शीशा सरकाता है ताकि किसी को भनक न लगे।
विस्तार
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल ही जाता है, जो हमें हंसाने के साथ-साथ हैरान भी कर देता है। अब एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तोते ने घर की सुरक्षा इस अंदाज में संभाली कि लोग दंग रह गए। आमतौर पर तोता बोलने और नकल करने के लिए जाना जाता है, लेकिन इस वीडियो में उसने सिक्योरिटी गार्ड की तरह काम किया, उसने न सिर्फ चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया, बल्कि अपनी तेज आवाज से उसे भगा भी दिया। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत रात के समय होती है। घर में अंधेरा छाया है और सभी लोग शायद सो चुके हैं। तभी एक चोर चुपके से खिड़की के पास आता है और अंदर घुसने की कोशिश करने लगता है। वो धीरे-धीरे खिड़की का शीशा सरकाता है ताकि किसी को भनक न लगे, लेकिन उसे क्या पता था कि घर के अंदर एक ऐसा गार्ड बैठा है, जिसकी निगाहें हमेशा सतर्क रहती हैं। वो है घर का तोता।
चोर के घुसते ही शोर मचा दिया.... ग़ज़ब का सिक्योरिटी गार्ड है।
— Shagufta khan (@Digital_khan01) October 24, 2025
चोर आ गए चोर......🦜😂 pic.twitter.com/KKpBYdPRTO
तोते ने चोर को भगाया
जैसे ही चोर खिड़की से पैर अंदर रखता है, तोते की नजर उस पर पड़ जाती है। तोता बिना एक सेकंड गंवाए जोर-जोर से चिल्लाने लगता है, उसकी आवाज इतनी तेज होती है कि सन्नाटा टूट जाता है। डर के मारे चोर फौरन पीछे हटता है और खिड़की से ही बाहर भाग जाता है। तोते की चिल्लाहट से घर की एक महिला जाग जाती है। वह भागकर आती है और लाइट ऑन करती है, लेकिन तब तक चोर गायब हो चुका होता है।
कैमरे में रिकॉर्ड हुआ पूरा हादसा
पूरा हादसा कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है और जैसे ही वीडियो इंटरनेट पर आया, लोग हंसी नहीं रोक पाए। वीडियो पर हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। किसी ने तोते को रियल सिक्योरिटी गार्ड कहा तो किसी ने लिखा, “अब सीसीटीवी की जरूरत नहीं, बस ऐसा तोता रख लो।” एक यूजर ने मजाक में लिखा, “कुत्तों से ज्यादा वफादार तोता निकला।” वहीं किसी ने लिखा, “आंटी के पास तो Z+ सिक्योरिटी है। वो भी फ्री में।” कुछ लोगों ने तो ये भी कहा कि ये वीडियो देखकर अब वो भी अपने घर में एक तोता पालने की सोच रहे हैं. किसी ने कमेंट किया, “छोटा शरीर, बड़ा काम। ये तोते ने साबित कर दिया।” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “चोर के मन में अब शायद हर बार तोते की चीख गूंजेगी।”