सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   A woman was cooking in the kitchen when suddenly the pressure cooker exploded video went viral

Viral Video: किचन में खाना बना रही थी महिला, तभी अचानक से फटा प्रेशर कुकर और टूटकर गिरी चिमनी, वीडियो वायरल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 24 Oct 2025 01:38 PM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: वीडियो की शुरुआत में सबकुछ बिलकुल रोजमर्रा जैसा दिखता है। महिला गैस के पास खड़ी होकर सब्जियां काट रही होती है, बगल में चूल्हे पर कुकर चढ़ा हुआ है और सिटी की आवाज आती रहती है। कुछ सेकंड तक सब कुछ नॉर्मल लगता है, लेकिन अचानक से कुकर में जोरदार धमाका होता है।

A woman was cooking in the kitchen when suddenly the pressure cooker exploded video went viral
किचन में अचानक से फटा प्रेशर कुकर - फोटो : एक्स@Fekunator
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए। वीडियो में एक महिला अपने किचन में बड़ी ही नॉर्मल तरीके से खाना बना रही होती है, लेकिन अगले ही पल जो कुछ होता है, वो किसी भयानक सपने से कम नहीं. दरअसल, खाना बनाते-बनाते अचानक से किचन में रखा प्रेशर कुकर जोरदार धमाके के साथ फट जाता है। ये पूरा हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और अब इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में सबकुछ बिलकुल रोजमर्रा जैसा दिखता है। महिला गैस के पास खड़ी होकर सब्जियां काट रही होती है, बगल में चूल्हे पर कुकर चढ़ा हुआ है और सिटी की आवाज आती रहती है। कुछ सेकंड तक सब कुछ नॉर्मल लगता है, लेकिन अचानक से कुकर में जोरदार धमाका होता है। पलभर में पूरा किचन धुएं से भर जाता है और चारों ओर बिखराव दिखने लगता है।
विज्ञापन
विज्ञापन




अचानक से किचन में फट जाता है प्रेशर कुकर
धमाका इतना जबरदस्त होता है कि किचन में लगी चिमनी तक टूटकर नीचे गिर जाती है। कुकर में जो कुछ पक रहा था, वो चारों ओर फैल जाता है। दीवारों, छत और फर्श पर हर जगह खाना चिपक जाता है। जैसे ही धमाका होता है, महिला डरकर पीछे हटती है और किसी तरह वहां से भाग जाती है। ये उसकी किस्मत ही थी कि वो ठीक वक्त पर पीछे हट गई नहीं तो हादसा जानलेवा साबित हो सकता था।

वीडियो पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. किसी ने लिखा, "भगवान का शुक्र है कि महिला समय रहते बच गई," तो किसी ने कहा, "किचन में काम करते समय थोड़ा भी लापरवाह होना खतरनाक हो सकता है।" एक यूजर ने तो मजाक में लिखा कि "कुकर भी अब एक्सप्लोसिव हो गए हैं।" वहीं, कई लोगों ने इस वीडियो को चेतावनी के तौर पर शेयर किया ताकि लोग किचन में काम करते समय सावधान रहें। लोगों ने साथ ही कुछ अहम बातें भी याद दिलाईं। जैसे कि कुकर को सात सीटी के बाद बंद कर देना चाहिए। ओवरफिलिंग यानी ज्यादा खाना भरने से बचना चाहिए और पानी की मात्रा भी सही रखनी चाहिए। इसके अलावा अगर कुकर की सीटी या सेफ्टी वाल्व जाम हो जाए तो कुकर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कई बार लोग कुकर की सफाई पर ध्यान नहीं देते, जिससे भाप का रास्ता बंद हो जाता है और हादसा हो सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed