Viral Video: चलती ट्रेन से शख्स ने की उतरने की कोशिश, फिसला पैर और फिर जो हुआ... देखने वालों की कांप गई रूह
Viral Video: वीडियो में एक शख्स को देखा जा सकता है जो ट्रेन से उतरने की जल्दी में अपनी जान खतरे में डाल देता है। घटना किसी रेलवे स्टेशन की है, लेकिन यह कहां की है। इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
Please wait...
विस्तार
चलती ट्रेन में चढ़ना या उतरना कितना खतरनाक हो सकता है। यह तो हर कोई जानता है, लेकिन फिर भी कुछ लोग लापरवाही कर ही बैठते हैं। जल्दी पहुंचने या वक्त बचाने की कोशिश में लोग अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं। कई बार ऐसे हादसे हो जाते हैं जो जानलेवा साबित हो सकते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में एक शख्स को देखा जा सकता है जो ट्रेन से उतरने की जल्दी में अपनी जान खतरे में डाल देता है। घटना किसी रेलवे स्टेशन की है, लेकिन यह कहां की है। इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वीडियो में नजर आता है कि ट्रेन स्टेशन से धीरे-धीरे निकल रही होती है और तभी एक व्यक्ति अपने बैग्स लेकर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करता है।
चलती ट्रेन से शख्स ने की उतरने की कोशिश
जैसे ही वह ट्रेन से नीचे कूदने की कोशिश करता है, उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह पटरी के किनारे गिर जाता है। कुछ ही पल के लिए ऐसा लगता है कि वह ट्रेन के नीचे आ जाएगा, लेकिन किस्मत से ऐसा नहीं होता। वह गिरने के बाद खुद उठ खड़ा होता है और वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं। यह वाकई बहुत बड़ा हादसा हो सकता था अगर वह ट्रेन की चपेट में आ जाता।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इंस्टाग्राम पर इसे @devimonju39 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो को 26 मिलियन यानी 2.6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, ढाई लाख से अधिक लोगों ने इस पर लाइक किया है और कमेंट्स में अपनी राय दी है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने नाराजगी जताते हुए लिखा, “सब लोग बस खड़े होकर देख रहे हैं, कोई जाकर मदद क्यों नहीं करता? किसी को उठा देना चाहिए था।” एक दूसरे यूजर ने अपनी कहानी साझा करते हुए लिखा, “मैं भी बिल्कुल ऐसे ही चलती ट्रेन से गिरा था, तब मुझे भी काफी चोट लगी थी।” कुछ यूजर्स ने राहत जताई कि शख्स बच गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। एक कमेंट में लिखा था, “अच्छा हुआ कि वो नीचे नहीं आया। नहीं तो जान चली जाती।” वहीं, किसी ने कहा, “सब लोग पास में खड़े थे लेकिन किसी ने हाथ नहीं बढ़ाया, यह देखकर बहुत दुख हुआ।”