{"_id":"68f8b5ab95ce2815d504ba30","slug":"viral-man-shave-beard-after-20-years-netizens-shocked-social-media-viral-photo-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral News: शख्स ने 20 साल बाद बनाई दाढ़ी, देखकर लोगों के उड़े होश, तस्वीर हो रही है वायरल","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral News: शख्स ने 20 साल बाद बनाई दाढ़ी, देखकर लोगों के उड़े होश, तस्वीर हो रही है वायरल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Wed, 22 Oct 2025 04:15 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral News: व्यक्ति ने बीस साल बाद अपनी लंबी दाढ़ी को कटवाकर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की, तो लोग देखकर हैरान रह गए। चेहरे पर बालों का असर ऐसा होता है कि शक्ल-सूरत पूरी तरह बदल जाती है।
शख्स ने 20 साल बाद बनाई दाढ़ी, देखकर लोगों के उड़े होश
- फोटो : Reddit
विज्ञापन
विस्तार
Viral News: आज कल को दाढ़ी रखना पसंद करते हैं। दाढ़ी की अलग-अलग स्टाइल भी हैं। इन्हें लोग अपने चेहरे के हिसाब सेट कराते हैं। एक शख्स ने 20 साल तक अपनी दाढ़ी नहीं बनाई थी। इसके बाद उसने जब अपनी दाढ़ी साफ की तो उसे देखकर लोग हैरत में पड़ गए। अब शख्स की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Trending Videos
व्यक्ति ने बीस साल बाद अपनी लंबी दाढ़ी को कटवाकर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की, तो लोग देखकर हैरान रह गए। चेहरे पर बालों का असर ऐसा होता है कि शक्ल-सूरत पूरी तरह बदल जाती है। आप इस व्यक्ति की तस्वीर को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शख्स दो दशकों तक अपनी घनी दाढ़ी बढ़ाई और इसके बाद उसे हटाने का फैसला लिया। अब उसने ट्रांसफॉर्मेशन’ की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर किया है। यह तस्वीर दाढ़ी और मूंछ रखने वाले लोगों के लिए खास है।
After 20 years of constantly having a beard, ive gone to a stache
byu/RandallCabbage inbeards
Lion Biggest Sorrow: क्या है शेर के जीवन का सबसे बड़ा दुख? जानकर नहीं कर पाएंगे यकीन
शख्स ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 20 साल लगातार दाढ़ी रखने के बाद अब सिर्फ मूंछ रखी है। उसने अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली में वह कार में बैठा सेल्फी ले रहा था और सिर पर टोपी थी, चश्मा पहना था। उसकी दाढ़ी कॉलरबोन से भी नीचे तक जाती दिख रही है। मूंछ इतनी लंबी है कि पूरी ऊपरी होंठ को ढक दे रही है।
Viral Video: शख्स ने माचिस से नहीं बल्कि मंत्रों को पढ़कर जलाए पटाखे, अजीबोगरीब वीडियो देख सन्न रह गए लोग
दूसरी तस्वीर देखकर हर कोई हैरान है और यकीन नहीं कर पा रहा है कि यह वही शख्स है। इस तस्वीर में उसे दाढ़ी को पूरी तरह ट्रिम कर दी थी और सिर्फ मूंछ रखी थी, जो बेहद स्टाइलिश लग रही है। उसके सिर के बाल भी अब अच्छे से दाईं ओर सेट किए गए हैं। रेडिट पर लोग शख्स की तस्वीर देखकर हैरान हैं।