Year Ender 2022: दुनिया के प्रसिद्ध भविष्यवक्ताओं में बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा का नाम भी शामिल है। पूरी दुनिया बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों पर यकीन करती है। बाबा वेंगा ने साल 2022 के लिए कई भविष्यवाणियां की थीं जो बेहद डराने वाली हैं। अब साल 2022 के खत्म होने में एक महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में हम आपको बाबा वेंगा की साल 2022 की उन भविष्यवाणियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने लोगों को खौफ में डाल दिया था।
Year Ender 2022: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से खौफ में दुनिया, 2022 में इतनी भविष्यवाणियां हो चुकी हैं सच
बुल्गारिया में बाबा वेंगा एक फकीर थीं जिनको बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस कहा जाता था। उन्होंने अपनी मौत से पहले सन् 5079 तक की भविष्यवाणी कर दी थी। बाबा वेंगा (Baba Vanga) की 12 साल की उम्र में ही आंखों की रोशनी चली गई थी। उनका निधन 11 अगस्त 1996 को हुआ था। उन्होंने दुनिया के खत्म होने से लेकर युद्ध और आपदा तक की भविष्यवाणियां की थीं। आइए जानते हैं उनकी साल 2022 के लिए की गई कौन सी भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं और कौन भविष्यवाणियां लोगों को अभी भी डरा रही हैं?
बाबा वेंगा की तरफ से साल 2022 के लिए कुल छह भविष्यवाणियां की थीं। इसलिए लोगों के मन में खौफ है कि कहीं आने वाले दिनों में बाबा वेंगा की बाकी भविष्यवाणियां भी सच न हो जाएं। बाबा वेंगा ने साल 2022 में एक नए घातक वायरस के सामने आने से लेकर एलियन के हमले तक की भविष्यवाणी की थी।
Optical Illusion: तस्वीर में जंगल के बीच छिपा है लड़की का चेहरा, क्या आप 11 सेकेंड में खोज सकते हैं?
बाबा वेंगा ने टिड्डियों के हमले से लेकर भूखमरी तक की भी भविष्यवाणी की है। इस साल के खत्म होने में अब सिर्फ 23 दिन बचे हैं। इसकी वजह से लोगों को डर सता रहा है कि बाबा वेंगा की यह भी भविष्यवाणियां सच हो गईं, तो दुनिया में तबाही मच सकती है।
बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 2022 में दुनिया में तापमान में कमी आएगी जिसकी वजह से टिड्डियों का प्रकोप बढ़ेगा। भोजन की तलाश में टिड्डियां भारत पर हमला करेंगी। इस हमले में फसलों को भारी नुकसान होगा। भारत में अकाल की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और देश में भूखमरी पैदा होने की संभावना है।