Alien News: एलियन और यूएफओ को लेकर अलग-अलग दावे करते हैं। दुनिया में कई लोग ऐसे हैं, जो एलियन देखने का दावा करते हैं। अब इस बीच एक ऐसी ही खबर सामने आई है। एक महिला ने हैरान करने वाला दावा किया है। उसका कहना है कि वह रोज एलियन को देखती है।
{"_id":"6968d80f44b5ee5f400f172b","slug":"woman-claims-daily-alien-encounters-ufo-sightings-2026-01-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Alien News: कैसे दिखते हैं और क्या पहनते हैं एलियन? महिला ने किया चौंकाने वाला दावा, जानकर हिल जाएंगे आप","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Alien News: कैसे दिखते हैं और क्या पहनते हैं एलियन? महिला ने किया चौंकाने वाला दावा, जानकर हिल जाएंगे आप
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Thu, 15 Jan 2026 05:35 PM IST
सार
Alien News: एक महिला ने चौंकाने वाला दावा किया है। महिला का कहना है कि उससे हर दिन मिलने के लिए एलियन आते हैं। उसके दावे ने सनसनी मचाकर रख दी है।
विज्ञापन
कैसे दिखते हैं और क्या पहनते हैं एलियन? महिला ने किया चौंकाने वाला दावा
- फोटो : Adobe Stock
Trending Videos
कैसे दिखते हैं और क्या पहनते हैं एलियन? महिला ने किया चौंकाने वाला दावा
- फोटो : Adobe Stock
कैसे एलियन से मिली महिला?
- लिली नोवा ने दावा किया है कि उसे हर दिन आसमान में उड़ते गोले, मेटल के अंतरिक्ष यान और यहां तक कि एलियन नजर आने लगे।
- सेंट लुइस, मिसौरी की रहने वाली लिली ने कहा कि उससे हल्के नीले रंग की त्वचा वाली एक एलियन मिलने केलिए आई थी। उसके बाल नहीं थे और उसने स्किन फिट ग्रे सूट पहन हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैसे दिखते हैं और क्या पहनते हैं एलियन? महिला ने किया चौंकाने वाला दावा
- फोटो : Adobe Stock
क्या हुआ पहली मुलाकात के दौरान?
- महिला ने कहा कि जब वो एलियन से पहली बार मिली थी, वो हिल गई थी। उसका कहना है कि एक रात मैं ताजी हावी के लिए बाहर गई और पड़ोस के ऊपर मंडराती तेज रोशनी पर मेरी नजर पड़ी।
- महिला ने कहा कि मैंने जांच किया था, तो पता चला कि वो यूएफओ था। उसने कहा कि वास्तव में उस यान का आकार त्रिकोणीय था, जो मैं देख सकती थी।
कैसे दिखते हैं और क्या पहनते हैं एलियन? महिला ने किया चौंकाने वाला दावा
- फोटो : Adobe Stock
कैसे दिखते हैं एलियन?
- महिला ने बताया है कि उसने अनुभवों के दौरान देखा कि एलियन कैसे दिखते हैं? उसका कहना है कि उसने जिन पहले प्राणियों को देखा उनमें से एक हल्के नीले रंग की त्वचा वाली एक लड़की थी।
- उसका कहना है कि उसने हल्के सुनहरे बालों, गोरी और दमकती त्वचा और चमकीली नीली आंखों वाले प्राणियों के समूह को भी देखा है। वह कहती है कि मेरा मानना है कि वे टेलीपैथी के माध्यम से अपनी तस्वीरें मुझे भेजते हैं।
Viral Video: दुल्हन की ग्रैंड एंट्री के दौरान, पीछे फोटोग्राफर ने कर दिया ऐसा काम, देखें वीडियो
विज्ञापन
कैसे दिखते हैं और क्या पहनते हैं एलियन? महिला ने किया चौंकाने वाला दावा
- फोटो : Adobe Stock
क्या एलियन को बुला सकती है महिला?
- महिला का दावा है कि इस घटना ने दुनिया के प्रति उसे दृष्टिकोण को पूरी तरह से बदल दिया है और उसने ब्रह्मांड और अन्य प्राणियों के बारे में बहुत कुछ सीखा है।
- उसका कहना है कि जब वह शांति, खुलेपन और संतुष्टि की स्थिति में होती हैं, तब वह एलियन के साथ संपर्क स्थापित कर सकती है।
- महिला का दावा है कि उसने एक तरह का सिक्स सेंस विकसित कर लिया, जिससे उससे पता चल जाता है कि कब एलियन आने वाले हैं। उसका दावा है कि वो एलियन को बुला सकती है।