सब्सक्राइब करें

Viral Video: दुल्हन की ग्रैंड एंट्री के दौरान, पीछे फोटोग्राफर ने कर दिया ऐसा काम, देखें वीडियो

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Thu, 15 Jan 2026 03:29 PM IST
सार

Viral Video: वायरल वीडियो में शादी के स्टेज पर दुल्हन की एंट्री होती दिख रही है, लेकिन इस बीच फोटोग्राफर के साथ कुछ ऐसा हो जाता है। जिसने न सिर्फ दूल्हे का ध्यान खीचा है, बल्कि इस नजारे को देखने वालों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान बिखेर दी है।

विज्ञापन
Viral Video Photographer falls on wedding stage during bride grand entry on the wedding
दुल्हन की एंट्री के वक्त फोटोग्राफर ने बना दिया माहौल - फोटो : @Superoverr

आज के समय में शादियां सिर्फ सात फेरे और पारंपरिक रस्मों तक सीमित नहीं रह गई हैं। अब शादी को एक बड़े और खास इवेंट की तरह प्लान किया जाता है। हर चीज को अलग और हटकर दिखाने की कोशिश होती है। एंट्री से लेकर सजावट तक सब कुछ ऐसा होता है कि लोग उसे वर्षों तक याद रखें। कई बार तो ऐसा लगता है कि शादी कम और कोई फिल्मी शो ज्यादा हो रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खूब मजे भी ले रहे हैं। वीडियो में शादी के स्टेज पर दुल्हन की एंट्री होती दिख रही है, लेकिन इस बीच फोटोग्राफर के साथ कुछ ऐसा हो जाता है। जिसने न सिर्फ दूल्हे का ध्यान खीचा है, बल्कि इस नजारे को देखने वालों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान बिखेर दी है।


 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वायरल वीडियो में दूल्हा स्टेज पर खड़ा है और दुल्हन धीरे-धीरे चलकर उसके पास जाती हुई नजर आती है। इस बीच फोटोग्राफर भी इस पल को अपने कैमरे में कैद करने के लिए इधर से उधर भाग रहे होते हैं। एक फोटोग्राफर दूल्हे की फोटो खींचने लगता है तो दूसरा फोटोग्राफर दुल्हन के पीछे खड़ा हो जाता है और उसे स्टेज पर जाते हुए शूट करने लगता है। तभी तीसरे फोटोग्राफर की वहां एंट्री होती है, लेकिन अचानक ही स्टेज पर उसका पैर फिसल जाता है और वह कैमरा सहित गिर पड़ता है। तभी दूल्हे के साथ-साथ वहां मौजूद लोंगो का ध्यान दुल्हन की एंट्री से हटकर उस फोटोग्राफर पर चला जाता है। हालांकि गिरने के बाद वो तुरंत ही उठ जाता है और कैमरे का एंगल सेट करने लगता है। 

 


 

Video: बाइक से जा रही महिला को लड़के ने किया भद्दा इशारा, फिर उसने जड़े थप्पड़ ही थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल


वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

दुल्हन की एंट्री के इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Superoverr नाम की आईडी से शेयर किया गया है। बता दें कि 15 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 5 लाख 37 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 2 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक यूजर ने कहा- सबकी नजरें दुल्हन पर हैं, कैमरामैन की कोई परवाह ही नहीं कर रहा। दूसरे यूजर ने कहा- इसके साथ वाला ही नहीं पूछ रहा तो कोई और क्या ही आएगा। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed