Video: बाइक से जा रही महिला को लड़के ने किया भद्दा इशारा, फिर उसने जड़े थप्पड़ ही थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला इन्फ्लुएंसर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ई-रिक्शा में बैठा युवक उसे देख अश्लील इशारा करता है, तो वह ई-रिक्शा को रोककर युवक को कई थप्पड़ जड़ देती है।
विस्तार
Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर महिलाओं के साथ हो रही अश्लील हरकतों की वीडियो वायरल होती रहती हैं। जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं, कि इसे लेकर कोई खास कदम क्यों नहीं उठाया जाता और ये सब कब खत्म होगा। जिस समाज की महिलायें उपेक्षा और तिरस्कार का शिकार होती है वह समाज कभी प्रगति नहीं कर सकता। इस बीच बाइक सवार एक महिला इन्फ्लुएंसर का वीडियो सामने आया है, जिसमें ई-रिक्शा में बैठा युवक उसे देख अश्लील इशारा करता है, तो वह ई-रिक्शा को रोककर युवक को कई थप्पड़ जड़ देती है।
Viral Video: महिला ने खाली टूथपेस्ट का बताया ऐसा इस्तेमाल, जुगाड़ देखकर लोग बोले- बहन को तुरंत भारत रत्न दो
वायरल वीडियो में एक महिला इन्फ्लुएंसर बाइक पर जा रही होती है और तब ही ई-रिक्शा में बैठा युवक उसे देख अश्लील इशारा करता है, लेकिन युवती पीछे नहीं हटती और बाइक रोककर उस ई-रिक्शा में सवार युवक को कई थप्पड़ जड़ देती है। बता दें कि जब युवती उसे पकड़ लेती है, तो युवक कहता है कि यह गलती से हो गया है। वीडियो में महिला यह कहती भी नजर आती है की, जाना नहीं, पुलिस को फोन करूंगी। फिर वो युवक से पूछती है कि तूने क्या किया? जब युवक अपनी हरकतों को छुपाने की कोशिश करता तो युवती बोलती है कि सब कुछ कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है और ये कहकर युवक को थप्पड़ मार देती है। लेकिन तभी युवक भागने की कोशिश करता है।
बाइक सवार महिला इन्फ्लुएंसर के इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने कहा- बहुत बढ़िया छोटी राइडर गर्ल। दूसरे शख्स ने कहा- जियो शेरनी। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @nikkirideruk_03 पर पोस्ट किया गया है।पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, सरकार के भरोसे मत रहना, लड़की हो अपनी लड़ाई अपने आप ही लड़ना। वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोंगों ने देखा और पसंद भी किया है।