Viral Video: महिला ने खाली टूथपेस्ट का बताया ऐसा इस्तेमाल, जुगाड़ देखकर लोग बोले- बहन को तुरंत भारत रत्न दो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला ने प्रेस के तार को टूथपेस्ट की खाली ट्यूब से मैनेज करने के लिए गजब का दिमाग लगाया है। उसने प्रेस के तार को तरीके से संभालने के लिए टूथपेस्ट की खाली ट्यूब का इस्तेमाल किया है।
विस्तार
Viral Video: कपड़ों की प्रेस हमारे दैनिक जीवन में कपड़ों को सिलवटों से मुक्त कर, उन्हें साफ, फ्रेश और आकर्षक बनाने के लिए बहुत उपयोगी होती है। वीडियो में एक महिला ने प्रेस का तार संभालने के लिए, टूथपेस्ट की खाली ट्यूब का ऐसा इस्तेमाल किया है, जिसे देखकर आप अपना माथा पीट लेंगे। महिला ने टूथपेस्ट की खाली ट्यूब से बेजोड़ जुगाड़ लगाया है।
जिन लोगों को प्रेस का तार संभालना या तरीके से रखना थोड़ा-कम पसंद है, उन लोगों के लिए ये जुगाड़ फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, जो लोग हमेशा से प्रेस का तार ऐसा ही रखते हैं, उन्हें ये जुगाड़ अजीबोगरीब लग सकता है।
Viral Video: प्यार का इजहार बना मुसीबत, बर्गर में छुपी अंगूठी निगल गई लड़की, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
टूथपेस्ट की खाली ट्यूब से प्रेस का तार संभालना
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला कैसे प्रेस का तार उसके चारों ओर लपेट देती है, फिर वो टूथपेस्ट की खाली ट्यूब के पीछे की ओर छेद करके प्रेस के तार को लपेट कर खाली ट्यूब के पीछे की ओर किए छेद में से निकाल देती है। इस ट्यूब का ढक्कन भी काम आएगा इसलिए इसे भी संभालकर रखिएगा। इसके बाद महिला प्रेस के तार को समेटकर इसमें टूथपेस्ट की खाली ट्यूब लपेट कर किए गए छेद में से दूसरा हिस्सा बाहर निकालकर ढक्कन लगा देती है।
प्रेस का तार संभालने के, जुगाड़ के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @namasvi_or_mumma नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है- प्रैस को रखने का एकदम सही तरीका।
लोगों की प्रतिक्रिया
खाली टूथपेस्ट का ऐसा इस्तेमाल लोंगो को काफी पसंद कर रहे हैं। वायरल वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने कहा- इन्होंने कोरोनाकाल में इंजीनियरिंग की थी। वहीं एक अन्य शख्स ने कहा- इनको तत्काल प्रभाव से भारत रत्न दिया जाए।