सब्सक्राइब करें

अजब-गजब: यहां पर बन रही ये अद्भुत बिल्डिंग, कोरोना जैसी महामारी भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती, जानिए ऐसा क्या है खास

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Sat, 16 Oct 2021 04:43 PM IST
विज्ञापन
world first pandemic proof building legacy tower is constructing in florida us know its features and specialty
बन रही अद्भुत बिल्डिंग (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : iStock
loader
कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचाकर रख दी। इस महामारी की वजह से लाखों लोगों की असमय मौत हो गई। कोरोना महामारी ने करोड़ों लोगों की जिंदगी इस तरह से बदल दी कि शायद ही अब पहले जैसी हो पाए। कोरोना ने किसी भी देश को नहीं बख्शा। दुनियाभर के देशों में इस महामारी ने हर वर्ग को प्रभावित किया। कोरोना वायरस से पहले भी ऐसी महामारियां और फ्लू आए, जिनकी वजह से मानव जाति को बहुत नुकसान उठाना पड़ा। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एक ऐसी बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है जिसमें रहने वाले लोगों की कोरोना महामारी भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। 



यह खास इमारत अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में बनाई जा रही है। इसमें इतने कमाल के फीचर्स हैं जिसके बारे में आम आदमी सोच भी नहीं सकता है। 37 करोड़ की लागत से यह 55 मंजिला इमारत बन रही है। 
 
Trending Videos
world first pandemic proof building legacy tower is constructing in florida us know its features and specialty
बन रही अद्भुत बिल्डिंग (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : iStock

फ्लोरिडा के इस लीगेसी टॉवर में कई हाइटेक तरीके अपनाए गए हैं जो यहां रहने वाले लोगों को महामारी से बचाएंगे। इस बिल्डिंग में बैक्टीरिया को मारने के लिए रोबोट्स को तैनात किया गया है। इस बिल्डिंग में लगाई सभी टेक्नॉलॉजी टचलेस है। कहीं भी छूने से संक्रमण फैलने का कोई झंझट ही नहीं रहेगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन
world first pandemic proof building legacy tower is constructing in florida us know its features and specialty
बन रही अद्भुत बिल्डिंग (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : iStock


फ्लोरिडा में बन रहे इस लिगेसी टॉवर में लोगों को महामारियों से बचाने के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं। यहां पर बैक्टीरिया को मारने वाले रोबोट, टचलेस तकनीक के साथ ही हवा से महामारी के वायरस को मारने के लिए एडवांस्ड एयर प्यूरिफिकेशन सिस्टम भी रहेंगे। इस इमारत में लोगों की जरूरतों की तमाम सुविधाएं रहेंगी ताकि लोगों को हफ्तों, महीनों तक बिल्डिंग से बाहर ना जाना पड़े। यह खास इमारत साल 2024 तक बनकर तैयार हो सकती है। 
world first pandemic proof building legacy tower is constructing in florida us know its features and specialty
बन रही अद्भुत बिल्डिंग (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : iStock
इमारत में होटल और अस्पताल भी

महामारी से लोगों को बचाने वाली इस गगनचुंबी इमारत में मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल, बैंक, होटल और अन्य शॉपिंग सेंटर आदि की सुविधा भी मिलेगी। साफ सफाई के लिए इस बिल्डिंग में रोबोट का इस्तेमाल होगा। रोबोट बैक्टीरिया को खत्म कर देंगे और पूरी इमारत को बैक्टीरिया मुक्त रखेंगे। 
विज्ञापन
world first pandemic proof building legacy tower is constructing in florida us know its features and specialty
बन रही अद्भुत बिल्डिंग (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : iStock
इन सुविधाओं की वजह से लोगों को बाहर कम ही जाना पड़ेगा। इस बिल्डिंग में टचलेस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा और एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम भी होगा। इस बिल्डिंग में जरूरत की करीब-करीब सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इसकी वजह से लोगों का समय भी बर्बाद नहीं होगा। यह बिल्डिंग कोरोना महामारी के साथ ही आने वाली महामारियों से भी लोगों को बचाएगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed