कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचाकर रख दी। इस महामारी की वजह से लाखों लोगों की असमय मौत हो गई। कोरोना महामारी ने करोड़ों लोगों की जिंदगी इस तरह से बदल दी कि शायद ही अब पहले जैसी हो पाए। कोरोना ने किसी भी देश को नहीं बख्शा। दुनियाभर के देशों में इस महामारी ने हर वर्ग को प्रभावित किया। कोरोना वायरस से पहले भी ऐसी महामारियां और फ्लू आए, जिनकी वजह से मानव जाति को बहुत नुकसान उठाना पड़ा। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एक ऐसी बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है जिसमें रहने वाले लोगों की कोरोना महामारी भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती है।
यह खास इमारत अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में बनाई जा रही है। इसमें इतने कमाल के फीचर्स हैं जिसके बारे में आम आदमी सोच भी नहीं सकता है। 37 करोड़ की लागत से यह 55 मंजिला इमारत बन रही है।
फ्लोरिडा के इस लीगेसी टॉवर में कई हाइटेक तरीके अपनाए गए हैं जो यहां रहने वाले लोगों को महामारी से बचाएंगे। इस बिल्डिंग में बैक्टीरिया को मारने के लिए रोबोट्स को तैनात किया गया है। इस बिल्डिंग में लगाई सभी टेक्नॉलॉजी टचलेस है। कहीं भी छूने से संक्रमण फैलने का कोई झंझट ही नहीं रहेगा।
फ्लोरिडा में बन रहे इस लिगेसी टॉवर में लोगों को महामारियों से बचाने के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं। यहां पर बैक्टीरिया को मारने वाले रोबोट, टचलेस तकनीक के साथ ही हवा से महामारी के वायरस को मारने के लिए एडवांस्ड एयर प्यूरिफिकेशन सिस्टम भी रहेंगे। इस इमारत में लोगों की जरूरतों की तमाम सुविधाएं रहेंगी ताकि लोगों को हफ्तों, महीनों तक बिल्डिंग से बाहर ना जाना पड़े। यह खास इमारत साल 2024 तक बनकर तैयार हो सकती है।
इमारत में होटल और अस्पताल भी
महामारी से लोगों को बचाने वाली इस गगनचुंबी इमारत में मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल, बैंक, होटल और अन्य शॉपिंग सेंटर आदि की सुविधा भी मिलेगी। साफ सफाई के लिए इस बिल्डिंग में रोबोट का इस्तेमाल होगा। रोबोट बैक्टीरिया को खत्म कर देंगे और पूरी इमारत को बैक्टीरिया मुक्त रखेंगे।
इन सुविधाओं की वजह से लोगों को बाहर कम ही जाना पड़ेगा। इस बिल्डिंग में टचलेस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा और एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम भी होगा। इस बिल्डिंग में जरूरत की करीब-करीब सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इसकी वजह से लोगों का समय भी बर्बाद नहीं होगा। यह बिल्डिंग कोरोना महामारी के साथ ही आने वाली महामारियों से भी लोगों को बचाएगी।