{"_id":"5c0e1a3abdec2241454bc432","slug":"india-jain-temple-based-on-1500-pillars-pictures-of-temple-will-make-you-amaze","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"भारत का वो मंदिर जो 1500 खंभों पर टिका है, हैरान कर देंगी तस्वीरें","category":{"title":"World of Wonders","title_hn":"ऐसा भी होता है","slug":"world-of-wonders"}}
भारत का वो मंदिर जो 1500 खंभों पर टिका है, हैरान कर देंगी तस्वीरें
फीचर डेस्क, अमर उजाला Updated Mon, 10 Dec 2018 01:35 PM IST
विज्ञापन


भारत में अजूबों की कमी नहीं है।दुनिया में अद्भुत मंदिरों, गुफाओं और खूबसूरत विरासतों के लिए जाना जाने वाला हमारा देश बहुत सी चीजों के लिए खास है।इन खास विरासतों में से एक है संगमरमर का वो मंदिर जो अपनी स्थापत्य कला के साथ नक्काशी और विशेष रूप से 1500 खंभों पर टिके होने के कारण पूरी दुनिया के लिए आश्चर्य है।
Trending Videos

इस मंदिर का नाम है जैन मंदिर जो राजस्थान के उदयपुर जिले से तकरीबन 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रणकपुर में स्थित है। बता दें कि ये मंदिर जैन धर्म के पांच प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है। साथ ही इस मंदिर को बेहद खूबसूरती से तराशा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रणकपुर स्थित जैन मंदिर कि सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये 1500 खंभों पर टिका हुआ है और पूरी तरह से संगमरमर से बना है। इस मंदिर के द्वार कलात्मक तरह से बनाये गए हैं। मंदिर के मुख्य गृह में तीर्थंकर आदिनाथ की संगमरमर से बनी चार विशाल मूर्तियां भी हैं।

jain mandir
इस मंदिर का निर्माण 15वीं शताब्दी में राणा कुंभा के शासनकाल में हुआ था। राणा कुंभा के नाम पर ही इस जगह का नाम रणकपुर पड़ा। मंदिर के अंदर हजारों खंबे हैं जो इसकी विशेषता में चार चांद लगते हैं। खास बात यह है कि इन सभी खंभों से जहां से भी आपकी दृष्टि जाएगी वहीं से मुख्य मूर्ति के दर्शन होंगे. साथ ही, इन खंभों पर शानदार नक्काशी की गई है।
विज्ञापन

बेहतरीन नक्काशी के लिए दुनिया में प्रख्यात इस मंदिर को देखने पूरी दुनिया से लोग आते हैं। जैन मंदिर में 76 छोटे गुंबदनुमा पवित्र स्थान, चार बड़े प्रार्थना कक्ष तथा चार बड़े पूजन स्थल हैं। ऐसा माना जाता है कि, ये मनुष्य को जीवन-मृत्यु की 84 योनियों से मुक्ति प्राप्त कर मोक्ष प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं।