भगवान की एक मूर्ति को पिछले दो सालों से मंदिर तक नहीं पहुंचाया जा सका है। दरअसल, तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले से भगवान विष्णु की पत्थर की मूर्ति को बेंगलुरु के एक मंदिर में पहुंचाया जाना है। भगवान विष्णु की इस 300 टन वजनी मूर्ति को अपनी जगह से हिलाने में दो साल लग गए हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी ये काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है।
{"_id":"5c0e6f16bdec224144743ff3","slug":"vishnu-bhagwan-statue-moved-300-metres-in-3-days","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"भगवान के सामने मशीन ने मानी हार, 3 दिन में सिर्फ 300 मीटर खिसका 240 टायरों वाला ट्रक","category":{"title":"World of Wonders","title_hn":"ऐसा भी होता है","slug":"world-of-wonders"}}
भगवान के सामने मशीन ने मानी हार, 3 दिन में सिर्फ 300 मीटर खिसका 240 टायरों वाला ट्रक
फीचर डेस्क, अमर उजाला Updated Mon, 10 Dec 2018 07:20 PM IST
विज्ञापन

- फोटो : social media

Trending Videos

- फोटो : social media
पिछले कई दिनों से 64 फीट लंबी और 300 टन वजनी मूर्ति को बेंगलुरु तक पहुंचाने के लिए 240 टायरों वाला ट्रेलर भी मंगाया गया है लेकिन फिर भी कामयाबी नहीं मिल पाई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीन दिनों में यह मूर्ति अभी सिर्फ 300 मीटर ही आगे बढ़ पाई है। इस के बाद ट्रेलर के कई टायर भी बदलने पड़े हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

- फोटो : social media
इस मामले में तिरुवन्नामलाई के कलेक्टर केएस कंदसामी ने कहा कि भगवान विष्णु की इस मूर्ति को शिफ्ट करने में करीब 50 दिन लगेंगे। मूर्ति को बेंगलुरु तक पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से कंदसामी को नोडल अफसर की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर जायजा भी लिया और मंदिर प्रशासन से बात भी की।

- फोटो : social media
आपको बता दें कि मुंबई की लॉजिस्टिक फर्म रेशमासिंह ग्रुप का 30 सदस्य एक दल इस मूर्ति की शिफ्टिंग के काम में लगा है। जिन्हें मूर्ति को साइट से मेन रोड तक लाने के लिए मिट्टी वाली रोड से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहां हुई बारिश ने इस काम को और मुश्किल बना दिया है।
विज्ञापन

Vishnu statue
- फोटो : social media
रेशमसिंह ग्रुप के मैनेजर राजन बाबू का कहना है कि ट्रेलर जब उस 500 मीटर के मिट्टी और कीचड़ वाले रास्ते को पार कर लेगा और थेल्लर-देसुर रोड पर आ जाएगा तो उसे सामान्य स्पीड पर बिना किसी परेशानी के आगे बढ़ाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि गांव तक 240 टायर वाला ट्रेलर पहुंचाने में ही कई दिन लग गए थे।