World's Deadliest Garden: सोशल मीडिया हैरान करने वाले कंटेंट का भंडार है, जो कई बार बेहद चौंकाने वाली और डरावनी भी होती हैं। इंटरनेट पर यूजर्स कई चीजें साझा करते हैं, जो कभी-कभी हमारे लिए नया और अनोखा होता है। इसी तरह लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ट्विटर पर भी अपने रचनात्मक विचारों को पोस्ट करते रहते हैं। ऐसे में इंग्लैंड की एक तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। ये तस्वीर दुनिया के सबसे जहरीले बगीचे (World's Deadliest Garden) की है, जिसमें 100 से ज्यादा तरह के खतरनाक पौधे (dangerous plants) पाए जाते हैं। जी हां, ये सुनने में भले ही अजीबोगरीब है लेकिन यह सच है। इस बगीचे को 'द पॉइजन गार्डन' (The Poison Garden) के नाम से जाना जाता है, जो इंग्लैंड के नॉर्थंबरलैंड काउंटी (Northumberland county) के अलनविक में स्थित है। आइए आपको इस पॉइजन गार्डन के बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।
{"_id":"63bbcc66a79d6319504eb507","slug":"world-s-most-poisonous-garden-know-interesting-facts-about-dangerous-garden-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"World's Deadliest Garden: दुनिया का सबसे जहरीला गार्डन जहां अकेले जाना है मना, सांस लेने पर हो जाते हैं बेहोश","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
World's Deadliest Garden: दुनिया का सबसे जहरीला गार्डन जहां अकेले जाना है मना, सांस लेने पर हो जाते हैं बेहोश
फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Mon, 09 Jan 2023 03:41 PM IST
विज्ञापन
दुनिया का सबसे जहरीला गार्डन
- फोटो : twitter/@AlnwickGarden
Trending Videos
दुनिया का सबसे जहरीला गार्डन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : istock
वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बगीचे के प्रवेश द्वार पर लोहे का एक विशाल गेट है, जहां पर लिखा है 'द पॉइजन गार्डन'। यहां आने वाले लोगों को पहले ही साफतौर पर कहा जाता है कि वे फूलों को न तोड़ें और न ही सूंघें।
The sun almost makes The Poison Garden a little less scary ☠️
— The Alnwick Garden (@AlnwickGarden) June 25, 2022
Walk beyond the gates for your guided tour to learn not everything is as it seems in a quaint English Garden. Tours are included with Garden Entry, just ask our friendly guides! 🌱 pic.twitter.com/bD5fOKJVxH
विज्ञापन
विज्ञापन
दुनिया का सबसे जहरीला गार्डन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : istock
उद्यान अधिकारियों के मुताबिक यहां सालाना लगभग 6 लाख लोग आते हैं, जिन्हें केवल निर्देशित पर्यटन करने की ही इजाजत होती है। लेकिन चेतावनियों के बाद भी कुछ लोग इन घातक पौधों से निकलने वाली जहरीली गंध के कारण बेहोश हो जाते हैं।
दुनिया का सबसे जहरीला गार्डन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : istock
पर्यटकों के अलावा यहां दुनियाभर के वनस्पतिशास्त्री भी जैसे मॉन्क्सहुड, रोडोडेंड्रोन और वुल्फ्स बैन बगीचे में मौजूद जहरीले पौधों को देखने आते हैं। इसे रिकिन का घर भी कहा जाता है, जो आमतौर पर कैस्टर बीन प्लांट के नाम से जाना जाता है। रिकिन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार दुनिया का सबसे जहरीला पौधा है।
विज्ञापन
दुनिया का सबसे जहरीला गार्डन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : istock
एक मैगजीन में छपे एक लेख के मुताबिक, इस गार्डन को डचेस ऑफ नॉर्थंबरलैंड द्वारा बनाया गया था। इसने जड़ी-बूटियों के बगीचे के बजाय एक पॉइजन गार्डन बनाने का फैसला किया था। इस बगीचे में यू ट्री अपने जहर के लिए जाना जाता है, जिसे टैक्सिन भी कहा जाता है। ये किसी को भी 20 मिनट के अंदर मारने की क्षमता रखता है, लेकिन ज्यादातर लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं। दरअसल, ये पेड़ टैक्सोल पैदा करता है, जो स्तन कैंसर के इलाज के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। इस बगीचे में तरह-तरह के पेड़-पौधे देखने को मिलते हैं, जो लोगों को हैरान करता है।