{"_id":"6728afdd699fe91800038492","slug":"actress-like-kangana-ranaut-konkona-sen-sharma-manisha-koirala-rani-mukerji-quit-smoking-2024-11-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Actress Quit Smoking: 'किसी ने बीमारी, किसी ने प्रेग्नेंसी के लिए', ये अभिनेत्रियां छोड़ चुकी हैं स्मोकिंग","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Actress Quit Smoking: 'किसी ने बीमारी, किसी ने प्रेग्नेंसी के लिए', ये अभिनेत्रियां छोड़ चुकी हैं स्मोकिंग
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Mon, 04 Nov 2024 05:00 PM IST
सार
बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां हैं जो पहले स्मोकिंग की लत की शिकार रहीं लेकिन समय के साथ उन्होंने अपनी इस आदत को छोड़ दिया और एक स्वस्थ जीवनशैली को अपनाया।
अपने जन्मदिन पर शाहरुख खान ने फैंस को एक खुशखबरी दी। उन्होंने फैंस को बताया कि वह अब सिगरेट पीना छोड़ चुके हैं। साथ ही शाहरुख ने यह भी बताया कि एक समय था, जब वह बहुत ज्यादा सिगरेट पीते थे। इससे उनकी हेल्थ पर बुरा असर हुआ। सिर्फ शाहरुख ही नहीं कई अभिनेत्रियों ने भी अपनी सिगरेट पीने की आदत को अलग-अलग कारणों से छोड़ दिया। ऐसी ही चार अभिनेत्रियों के बारे में जानिए।
Trending Videos
2 of 5
कंगना रनोत
- फोटो : इंस्टाग्राम-@kanganaranaut
कंगना रनोत
कंगना रनोत को महज 19 साल की उम्र में सिगरेट पीने की लत लगी। यह लत उन्हें 'ये लम्हें' फिल्म के दौरान लगी। लेकिन कंगना इस लत से परेशान हो गई। वह एक दिन में 10 से ज्यादा सिगरेट पी जातीं। आखिर में कंगना ने सिगरेट छोड़ने का फैसला लिया। उन्होंने इसके लिए ऐसे दोस्तों को भी छोड़ दिया जो स्मोकिंग करते। आखिर में कंगना अपनी सिगरेट पीने की आदत से छुटकारा पाने में कामयाब रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
कोंकणा सेन शर्मा
- फोटो : सोशल मीडिया
कोंकणा सेन शर्मा
एक समय ऐसा था कि कोंकणा सेन शर्मा भी बहुत सिगरेट पीतीं, लेकिन जब वह गर्भवती हुईं तो उन्होंने अपनी जीवनशैली बदली। सबसे पहले उन्होंने सिगरेट पीने की आदत को छोड़ा। अपने बेटे के जन्म के बाद भी उन्होंने इस लत को दोबारा शुरू नहीं किया। वह पूरी तरह से स्मोकिंग छोड़ चुकी हैं।
4 of 5
मनीषा कोइराला
- फोटो : इंस्टाग्राम@m_koirala
मनीषा कोइराला
मनीषा कोइराला को भी सिगरेट पीने की खराब लत थी, लेकिन जब उन्हें कैंसर हुआ तो उन्होंने इस बुरी आदत को छोड़ दिया। यहां तक कि वह कई बार कह चुकी हैं कि हमें स्मोकिंग के खिलाफ कैंपेन चलाना चाहिए। मनीषा अब एक सजग जीवनशैली जीती हैं और कैंसर के ट्रीटमेंट के बाद अपने जीवन को एक उपहार के तौर पर देखती हैं।
विज्ञापन
5 of 5
रानी मुखर्जी
- फोटो : इंस्टाग्राम
रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी को भी सिगरेट पीने की खराब आदत थी। उन्होंने अपनी इस आदत को छोड़ने की कई बार कोशिश की है। इस बारे में वह कई इंटरव्यू में बोल चुकी हैं। हाल-फिलहाल तो रानी ने सिगरेट पीने की अपनी आदत पर बात नहीं की है लेकिन उन्हें कभी सिगरेट पीते हुए देखा भी नहीं गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।