आरक्षण एक ऐसी व्यवस्था जिसका लाभ अभी तक सामान्य वर्ग को छोड़ सभी वर्ग के लोगों को मिलता रहा है। काफी समय से ये मांग थी कि सामान्य वर्ग के लोगों को भी आरक्षण दिया जाए। इसी को ध्यान में रखकर आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य परिवारों केे लिए 10% आरक्षण की व्यवस्था की गई। ऐसे सामान्य परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपने बच्चों को पैसे की कमी के चलते उच्च शिक्षा नहीं दे पाते। इस सर्टिफिकेट का लाभ उन सामान्य छात्रों को भी मिलेगा जो सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं। EWS (ECONOMICALLY WEAKER SECTION) एक ऐसा सर्टिफिकेट है, जो सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत का आरक्षण देता है। यह सर्टिफिकेट केंद्र सरकार की तरफ से उन सवर्ण परिवारों के लिए है जिनकी आमदनी कम है। लगभग देश के हर राज्य ने इसे पूरी तरह से लागू कर दिया है। अगर आप के परिवार की भी आय कम है और आप सवर्ण हैं तो इस सर्टिफिकेट को बनवाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसलिए हम बताने जा रहे हैं कि EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए क्या पात्रता और मापदंड है और ये कैसे बनता है?
{"_id":"6194a24560eb87789b0ab603","slug":"economically-weaker-section-how-to-make-ews-certificate-know-the-process","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"काम की बात : बड़ा आसान है EWS सर्टिफिकेट को बनवाना, जानिए क्या है प्रोसेस","category":{"title":"Business","title_hn":"कारोबार","slug":"business"}}
काम की बात : बड़ा आसान है EWS सर्टिफिकेट को बनवाना, जानिए क्या है प्रोसेस
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Wed, 17 Nov 2021 12:40 PM IST
विज्ञापन

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Pixabay

Trending Videos

गरीबी
- फोटो : pixabay
EWS सर्टिफिकेट बनवाने लिए योग्यता
- अगर आप ऐसे सवर्ण परिवार से आते हैं, जिनकी सालाना आय 8,00,000 रुपये से कम है और जमीन 5 एकड़ से कम है।
- आवेदक का घर 1000 स्क्वायर फीट से कम होना चाहिए। आवेदक यदि शहर में रहता है तो उसका घर 1000 वर्ग गज यानी 900 वर्ग फीट से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Pixabay
EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- फोटो पहचान पत्र
- एम्प्लॉयमेंट सर्टिफिकेट
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Pixabay
EWS सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया
अगर आप भी EWS का आवेदन करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना EWS सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं -- आवेदक को सबसे पहले EWS एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
- फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद फॉर्म को ध्यान से साफ साफ भरना है।
- फॉर्म में जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट मांगे गए हैं उनको आवेदन पत्र के साथ जोड़ दें।
- आवेदन पत्र पूरा भरने के बाद आवेदक को तहसील में या SDM के कार्यालय में जमा करना होता है। इसके बाद SDM कार्यालय की तरफ से आवेदन की जांच की जाएगी और सब कुछ सही होने के बाद आवेदक को सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा।