अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए ज्यादातर लोग कहीं न कहीं पैसे निवेश करते हैं। वैसे तो आजकल मार्केट में निवेश के लिए कई तरह के विकल्प मौजूद हैं, लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा लोकप्रिय और भरोसेमंद पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) यानी पीपीएफ को ही माना है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) आम लोगों के बीच एक बेहद जानी मानी स्मॉल सेविंग स्कीम है। ये सरकार द्वारा पेश किया जाने वाला एक ऐसा छोटा बचत साधन है जो आपको वित्तीय योजना बनाने में मदद कर सकता है। साथ ही पब्लिक प्रोविडेंट फंड बेहद ही सुरक्षित निवेश का एक विकल्प है। सबसे खास बात ये है कि इस स्कीम के जरिए टैक्स की देनदारी में छूट मिलती है और पीपीएफ खाताधारकों को मैच्योरिटी के बाद शानदार रिटर्न भी मिलता है। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या जरूरत पड़ने पर मैच्योरिटी से पहले भी पीपीएफ खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं? आइए जानते हैं इसका जवाब...