{"_id":"692fc2708e886fcf840d592b","slug":"chandigarh-murder-lawrence-got-perry-murder-audio-recording-of-goldy-brar-viral-threatening-clip-surfaced-2025-12-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"'लॉरेंस ने करवाई पैरी की हत्या... उल्टी गिनती शुरू कर दे'; सामने आई गोल्डी बराड़ की धमकी भरी क्लिप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'लॉरेंस ने करवाई पैरी की हत्या... उल्टी गिनती शुरू कर दे'; सामने आई गोल्डी बराड़ की धमकी भरी क्लिप
अमर उजाला नेटवर्क, चंडीगढ़
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:51 PM IST
सार
चंडीगढ़ में गैंगस्टर इंद्रप्रीत सिंह पैरी के मर्डर के बाद गोल्डी बराड़ की धमकी भरी क्लिप सामने आई है। गोल्डी ने कहा कि लॉरेंस ने पैरी की हत्या करवाई है।
खुद फोन करके पैरी को सेक्टर-26 बुलाया था।
विज्ञापन
Chandigarh murder
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में इंद्रप्रीत सिंह पैरी की हत्या के बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में बराड़ ने पैरी की हत्या का आरोप लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप पर लगाया है। उसने दावा किया कि पैरी को दोस्ती का हवाला देकर सेक्टर 26 बुलाया गया था, जहां उसकी हत्या कर दी गई। हालांकि, अमर उजाला इस वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
Trending Videos
इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बराड़ ने दावा किया कि लॉरेंस और पैरी के परिवार के बीच काफी नजदीकी थी। उसने कहा कि पैरी के माता-पिता ने लॉरेंस को कई मुश्किल वक्त में बेटे की तरह संभाला लेकिन बदले में उसी परिवार के बेटे को मौत के घाट उतार दिया गया। उसके मुताबिक पैरी की मां उसे बेटों जैसा समझकर रोटियां भेजती थी लेकिन उसी मां के बेटे को लॉरेंस ने मार दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई।
- फोटो : फाइल
लॉरेंस की उत्लटी गिनती शुरू: गोल्डी
ऑडियो में लॉरेंस को धमकाते हुए बराड़ कहता है कि अब वह उलटी गिनती शुरू कर दे। उसने कहा कि वह किसी बेगुनाह को नहीं मारेगा बल्कि कसूरवार को ही निशाना बनाएगा। उसने अपने ग्रुप और लॉरेंस ग्रुप के बीच विवादों का जिक्र करते हुए कहा कि सिप्पा को उन्होंने कारणों से मारा, क्योंकि वह पुलिस का मुखबिर था, पैसे खाता रा और ठगी करता था।
ऑडियो में लॉरेंस को धमकाते हुए बराड़ कहता है कि अब वह उलटी गिनती शुरू कर दे। उसने कहा कि वह किसी बेगुनाह को नहीं मारेगा बल्कि कसूरवार को ही निशाना बनाएगा। उसने अपने ग्रुप और लॉरेंस ग्रुप के बीच विवादों का जिक्र करते हुए कहा कि सिप्पा को उन्होंने कारणों से मारा, क्योंकि वह पुलिस का मुखबिर था, पैसे खाता रा और ठगी करता था।
goldy brar
- फोटो : फाइल
बराड़ के ने कहा कि सिप्पा की हत्या जिस दिन हुई, उसी दिन पैरी की शादी थी और पैरी को इस बारे में कुछ पता ही नहीं था। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के वायरल ऑडियो को भी जांच का हिस्सा बनाया जा सकता है।
विज्ञापन
पंचकूला में कार छोड़ भागते आरोपी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
चंडीगढ़ में इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या
चंडीगढ़ के सेक्टर-26 की टिंबर मार्केट में सोमवार शाम अचानक खौफनाक घटनास्थल बन गया, जब लॉरेंस के करीबी इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वारदात शाम लगभग 6.15 बजे हुई। पैरी लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के लिए चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में वसूली करता था।
चंडीगढ़ के सेक्टर-26 की टिंबर मार्केट में सोमवार शाम अचानक खौफनाक घटनास्थल बन गया, जब लॉरेंस के करीबी इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वारदात शाम लगभग 6.15 बजे हुई। पैरी लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के लिए चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में वसूली करता था।