{"_id":"692fedae757ffafec6043505","slug":"charges-framed-against-dismissed-police-woman-constable-amandeep-kaur-in-corruption-case-in-bathinda-court-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: इंस्टा क्वीन अमनदीप कौर के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में आरोप तय, चिट्टे के साथ पकड़ी गई थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: इंस्टा क्वीन अमनदीप कौर के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में आरोप तय, चिट्टे के साथ पकड़ी गई थी
संवाद न्यूज एजेंसी, बठिंडा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:28 PM IST
सार
पंजाब पुलिस की बर्खास्त महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर के खिलाफ बठिंडा कोर्ट में सुनवाई हुई। इंस्टा क्वीन के नाम से चर्चित अमनदीप कौर के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में आरोप तय किए गए हैं।
विज्ञापन
बर्खास्त महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
चिट्टे (हेरोइन) के साथ पकड़े जाने के बाद चर्चा में आई पंजाब पुलिस महिला कांस्टेबल और इंस्टा क्वीन से मशहूर हुई अमनदीप कौर पर बठिंडा जिला अदालत ने भ्रष्टाचार एक्ट के तहत चार्ज फ्रेम कर दिए हैं। बताते चले कि कुछ माह पहले पंजाब पुलिस के एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ने 17 ग्राम चिट्टे के साथ महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद मामले ने जब ज्यादा तूल पकड़ लिया तो पुलिस के आला अधिकारियों ने उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया।
Trending Videos
इसी दौरान विजिलेंस ने उक्त बर्खास्त महिला कांस्टेबल की संपत्ति की जांच शुरू कर दी थी। जांच में पाया गया था उक्त बर्खास्त महिला कांस्टेबल ने आय से अधिक खर्च करके संपत्ति बनाई है। जांच के बाद विजिलेंस ने उक्त महिला के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया था। अभी कुछ दिन पहले ही उक्त महिला जेल से जमानत पर बाहर आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब बर्खास्त महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर जेल में बंद थी तो विजिलेंस अपनी जांच रिपोर्ट के अधार पर अदालत में भ्रष्टाचार एक्ट के तहत चालान पेश कर दिया था। इस केस की सुनवाई मंगलवार को अदालत में हुई। जहां पर अदालत ने बीते दिन उक्त बर्खास्त महिला कांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार एक्ट के तहत चार्ज फ्रेम कर दिए। अब इस मामले की अगली सुनवाई जनवरी 2026 में होगी।
वहीं, दूसरी तरफ एक गुरमीत कौर नाम की महिला ने एसएसपी को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उक्त बर्खास्त महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर ने उसके पति के साथ शादी की है। उक्त महिला ने दावा किया कि बर्खास्त महिला कांस्टेबल ने उसके पति के साथ शादी करने के लिए दोनों ने ही गलत कागजात लगाए हैं। उसके पति ने उसे तलाक दिए बिना ही उक्त बर्खास्त महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर से शादी की है।