{"_id":"692fedce45c5173f2603f1d5","slug":"video-flyover-from-phagwara-to-hoshiarpur-chowk-is-in-bad-condition-2025-12-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"फगवाड़ा के होशियारपुर चौक पर बने फ्लाईओवर की हालत खस्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फगवाड़ा के होशियारपुर चौक पर बने फ्लाईओवर की हालत खस्ता
फगवाड़ा और होशियारपुर के बीच की सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग-344बी के अंतर्गत आती है, जो कि भारतमाला परियोजना का हिस्सा है। यह सड़क फगवाड़ा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से शुरू होकर होशियारपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-503ए पर खत्म होती है। लेकिन जहां यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से राष्ट्रीय राजमार्ग-344बी की तरफ जाने के लिए शुरु ही होती है वहां बने फ्लाईओवर की सड़क पिछले काफी समय से खस्ताहाल है। उसपर इस साल हुई भारी बरसात ने इस फ्लाईओवर की सड़क को भारी क्षति पहुंचायी है जिससे यहाँ वहाँ बड़े बड़े व गहरे खड्डे बन गए हैं। इन खड्डों से गुजरने वाले राहगीर रोजाना गिर कर चोटिल होते हैं लेकिन सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। शायद सरकार यहां किसी बड़े हादसे की इंतजार में है। खासतौर पर दो पहिया वाहन लेकर इस सड़क से गुजरना बहुत चुनौतीपूर्ण है। रोजाना इस सड़क से हजारों वाहन गुजरते हैं लेकिन इस सड़क को ठीक करवाने की जहमत ना राज्य सरकार उठा रही है, ना स्थानीय प्रशासन इस सड़क को ठीक करवाने में कोई दिलचस्पी दिखा रहा है और ना ही राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी इस क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक करवाने के लिए कुछ कर रहे हैं जबकि सरकार वाहन चालकों से ना केवल भारी भरकम रोड टैक्स वसूल रही है बल्कि भारी भरकम टोल टैक्स भी वसूल रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।