सब्सक्राइब करें

देखिए, ये हैं रियल संता-बंता, 18 साल बाद बदलेंगे नाम, पर क्यों?

ब्यूरो/अमर उजाला, जालंधर(पंजाब) Updated Tue, 17 Nov 2015 08:37 AM IST
विज्ञापन

देखिए, ये हैं रियल संता-बंता, 18 साल बाद बदलेंगे नाम, पर क्यों?

comedian santa banta changed name, know real truth

क्या आप जानते हैं कि चुटकुलों के प्रसिद्ध किरदार संता बंता रियल में दो सगे भाई गुरप्रीत व प्रभप्रीत हैं। 18 साल बाद अब दोनों ने नाम बदल लिया है। देखिए, क्यों?

Trending Videos

देखिए, ये हैं रियल संता-बंता, 18 साल बाद बदलेंगे नाम, पर क्यों?

comedian santa banta changed name, know real truth

गुरप्रीत व प्रभप्रीत ने बताया कि संता-बंता के माध्यम से सिखों का मजाक उड़ाया जा रहा था, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही थी। इसे लेकर पिछले दिनों हाईकोर्ट में याचिका दायर कर संता-बंता जोक्स पर पाबंदी लगाने की मांग की गई थी। इसके बाद सिख तालमेल कमेटी ने दोनों भाइयों को अपना नाम बदलने को कहा, जिस पर उन्होंने अपना नाम बदल लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

देखिए, ये हैं रियल संता-बंता, 18 साल बाद बदलेंगे नाम, पर क्यों?

comedian santa banta changed name, know real truth

संता बता ने अपना नाम बदल कर शुगली-जुगली रखने का एलान किया है। बीते 30 से ज्यादा सालों में कॉमेडी करने वाले संता-बंता ने इस नाम को अलविदा कह दिया है। उन्होंने यह फैसला उनके नाम पर बन रहे अश्लील चुटकुलों से आहत होकर लिया है। संता-बंता का नाम लेकर लोगों की ओर से सिख समुदाय को टारगेट कर उनका मजाक बनाया जाता था।

देखिए, ये हैं रियल संता-बंता, 18 साल बाद बदलेंगे नाम, पर क्यों?

comedian santa banta changed name, know real truth

संता-बंता एक लंबे समय से लोगों को हंसाने का काम कर रहे हैं। वैसे संता का असली नाम गुरप्रीत सिंह और बंता का प्रभप्रीत सिंह हैं। ये दोनों भाई जालंधर में रहते हैं। बड़े भाई संता इस समय भी जालंधर में एक बैंक में काम कर रहे हैं। छोटा भाई प्रभप्रीत अपनी प्रोडक्शन कंपनी चला रहे हैं। संता-बंता अपने इस कार्यकाल में दूरदर्शन पर करीब 800 शो कर चुके हैं।

विज्ञापन

देखिए, ये हैं रियल संता-बंता, 18 साल बाद बदलेंगे नाम, पर क्यों?

comedian santa banta changed name, know real truth

संता-बंता ने दूरदर्शन पर 1988 में पहला प्रोग्राम संदली पैणा किया था। 1995 में उन्होंने दूरदर्शन पर रौनक मेला, नव वर्ष के कार्यक्रम लारा लप्पा व बच के मोड़ तो भी किया। संता-बंता बैंकॉक, सिंगापुर व टोरंटो में भी कई स्टेज शो किए। साल 2000 में प्रोडक्शन कंपनी शुरू कर शार्ट एपीसोड बनाने शुरू किए। उनको एक एपीसोड अपने 104 एपीसोड पूरे कर चुका है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed