बहन प्रेमी के साथ भागी तो भाई ने लड़के के परिवारवालों से बदला लेने की ठान ली। वह कस्सी लेकर लड़के की बहन के पास पहुंचा और देखिए क्या हाल किया।
घटना हरियाणा के सिरसा की है, जहां गांव मूसली में वीरवार रात घर में सोई मां-बेटी को एक युवक ने कस्सी से कई वार किये। गर्दन कटने से बेटी की मौके पर मौत हो गई, जबकि गर्दन, हाथ और सीने पर गहरे घाव होने की वजह से महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। महिला को आईसीयू में रखा गया है।
हमला करने वाला युवक अपनी बहन को भगा ले जाने का बदला मां-बेटी से लेना चाहता था। पुलिस ने मृतका के चचेरे भाई जगदीश की शिकायत पर पवन कुमार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, गांव मूसली निवासी मूर्ति देवी और उनकी बेटी बिच्छू देवी वीरवार को घर में अकेली थीं। मूर्ति देवी का पति कृष्ण कुमार अपने पुत्र धर्मपाल से मिलने रेवाड़ी गया था। रात को मां-बेटी घर के बरामदे में चारपाई पर सोईं थीं।
देर रात करीब एक बजे मूसली गांव निवासी पवन कुमार कस्सी लेकर घर में घुस गया। पवन ने कस्सी से चारपाई पर सोई बिच्छू देवी पर हमला कर दिया। कस्सी के वार से बिच्छू देवी की गर्दन कटकर अलग हो गई।