{"_id":"598eca914f1c1b43408b4c1b","slug":"youth-shot-dead-in-rohtak-cctv-captures-the-murder","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सड़क पर Live गैंगवार: बाइक से गिरा कर चेहरे और पेट में मारी गोली","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
सड़क पर Live गैंगवार: बाइक से गिरा कर चेहरे और पेट में मारी गोली
ब्यूरो/अमर उजाला, रोहतक(हरियाणा)
Updated Sun, 13 Aug 2017 09:21 AM IST
विज्ञापन

Rohtak Murder

गैंगवार कैसा होता है, यहां देखने को मिला। पहले बाइक पर जा रहे युवक को नीचे गिराया फिर बेहरमी से चेहरे पर गोली मारी। CCTV तस्वीरें देखिए
Trending Videos

Rohtak Murder
घटना हरियाणा के रोहतक की है, जहां गैंगवार के चलते कोर्ट में पेशी के लिए आ रहे हत्या के आरोपी अंकित को कुख्यात संजीत उर्फ मंजीत ने गोलियों से भून दिया। ऐलानाबाद कोर्ट में पुलिस कस्टडी से फरार संजीत ने शुक्रवार सुबह लाढ़ौत रोड स्थित केडी स्कूल के पास वारदात को अंजाम दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

Rohtak Murder
वहीं पीछे दूसरी बाइक पर चले रहे अंकित के गनर ने आरोपियों पर गोलियां भी चलाई, लेकिन वह भाग निकले। पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। दिनदहाड़े वारदात से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि रिठाल गांव में कुख्यात शनि देव उर्फ कुकी और देवेंद्र काला के बीच चली आ रही गैंगवार के चलते अंकित की हत्या की गई।

Rohtak Murder
रिठाल नरवाल निवासी अंकित सुबह करीब 11 बजे साथी मोहित और राकेश के साथ बाइक पर सवार होकर रोहतक कोर्ट आ रहा था। अंकित बाइक पर बीच में बैठा था। अंकित की नेशनल कबड्डी खिलाड़ी सुखविंद्र की हत्या के मामले में पेशी थी। उसके साथ पीछे दूसरी बाइक पर गांव का सोमबीर उर्फ सोनू और गनमैन समुंद्र भी थे।
विज्ञापन

Rohtak Murder
जब वह लाढ़ौत रोड स्थित केवीएम स्कूल के पास पहुंचे तो पीछे से एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आये। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने चलती बाइक पर ही अंकित को गोली मार दी। अंकित को गोली लगने पर बाइक अनियंत्रित होकर जूस की दुकान के पास गिर गई। मोहित और राकेश को एक बदमाश ने दौड़ा लिया।