सब्सक्राइब करें

गोरखपुर हादसे के शोर के बीच सीतापुर में चार बच्चों की दर्दनाक मौत

टीम डिजिटल/अमर उजाला, लखनऊ Updated Sat, 12 Aug 2017 10:47 PM IST
विज्ञापन
four kids died because of wall collapsed in sitapur.
हादसे के बाद शोकाकुल परिवार - फोटो : amar ujala
गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में दुर्भाग्यपूर्ण घटना के शोर के बीच शनिवार को सीतापुर में एक हादसे में चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर मिट्टी की भारी भरकम दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना से गांव में हाहाकार मच गया है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को दैवीय आपदा निधि से मदद करने का आश्वासन दिया है। ( हादसे के बाद शोकाकुल परिवार )
Trending Videos
four kids died because of wall collapsed in sitapur.

सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर तराई निवासी वीरेंद्र का पुत्री अमन(8), मिथलेश का पुत्र उमाशंकर(10),पुत्री गौरी(7),राम इकबाल की पुत्री वंदना देवी(7), गोल्डी (15)व पुत्र अरुण(5) गांव के ही राम नरेश के हाते के पास खेल रहे थे। बतातें है कि वहां पर अमरुद का पेड़ लगा हुआ है। बच्चे उस पेड़ से अमरूद तोडने का प्रयास कर रहे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
four kids died because of wall collapsed in sitapur.

इसी बीच राम नरेश के हाते की 10 फीट ऊंची मिट्टी की भारी भरकम दीवार बच्चों पर गिर गई। जिसकी वजह से वहां मौजूद छहों बच्चे मलबे में दब गए। दीवार गिरने की धमक सुनते ही गांव के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने लगे।
(हादसे में घायल हुए बच्चे)

four kids died because of wall collapsed in sitapur.

करीब 20 मिनट तक कड़ी मशक्कत करके ग्रामीणों ने मलबा हटाया और दबे हुए बच्चों को बाहर निकाला। तब तक अमन, उमाशंकर, गौरी व वंदना की दबकर मौत हो चुकी थी। जबकि अरुण कुमार व गोल्डी घायल हो चुकी थी। ग्रामीणों ने आनन फानन घायल बच्चों को सरैंया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां पर डॉक्टरों ने दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed