{"_id":"598f0b3d4f1c1b43408b4e3b","slug":"four-kids-died-because-of-wall-collapsed-in-sitapur","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"गोरखपुर हादसे के शोर के बीच सीतापुर में चार बच्चों की दर्दनाक मौत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
गोरखपुर हादसे के शोर के बीच सीतापुर में चार बच्चों की दर्दनाक मौत
टीम डिजिटल/अमर उजाला, लखनऊ
Updated Sat, 12 Aug 2017 10:47 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
हादसे के बाद शोकाकुल परिवार
- फोटो : amar ujala
Link Copied
गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में दुर्भाग्यपूर्ण घटना के शोर के बीच शनिवार को सीतापुर में एक हादसे में चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर मिट्टी की भारी भरकम दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना से गांव में हाहाकार मच गया है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को दैवीय आपदा निधि से मदद करने का आश्वासन दिया है। ( हादसे के बाद शोकाकुल परिवार )
Trending Videos
2 of 4
सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर तराई निवासी वीरेंद्र का पुत्री अमन(8), मिथलेश का पुत्र उमाशंकर(10),पुत्री गौरी(7),राम इकबाल की पुत्री वंदना देवी(7), गोल्डी (15)व पुत्र अरुण(5) गांव के ही राम नरेश के हाते के पास खेल रहे थे। बतातें है कि वहां पर अमरुद का पेड़ लगा हुआ है। बच्चे उस पेड़ से अमरूद तोडने का प्रयास कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
इसी बीच राम नरेश के हाते की 10 फीट ऊंची मिट्टी की भारी भरकम दीवार बच्चों पर गिर गई। जिसकी वजह से वहां मौजूद छहों बच्चे मलबे में दब गए। दीवार गिरने की धमक सुनते ही गांव के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने लगे।
(हादसे में घायल हुए बच्चे)
4 of 4
करीब 20 मिनट तक कड़ी मशक्कत करके ग्रामीणों ने मलबा हटाया और दबे हुए बच्चों को बाहर निकाला। तब तक अमन, उमाशंकर, गौरी व वंदना की दबकर मौत हो चुकी थी। जबकि अरुण कुमार व गोल्डी घायल हो चुकी थी। ग्रामीणों ने आनन फानन घायल बच्चों को सरैंया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां पर डॉक्टरों ने दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।