{"_id":"598f01494f1c1b43408b4de7","slug":"wife-and-daughter-of-agra-police-officer-misbehave-with-media","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"'हम जज हैं, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमारी गाड़ी का फोटो खींचने की'","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
'हम जज हैं, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमारी गाड़ी का फोटो खींचने की'
ब्यूरो/अमर उजाला आगरा
Updated Sat, 12 Aug 2017 06:53 PM IST
विज्ञापन
बदसलूकी
- फोटो : अमर उजाला
आगरा के सीओ ट्रैफिक राजकुमार गौतम की बेटी ने शुक्रवार शाम करीब सवा छह बजे मेहर सिनेमा हाल में अमर उजाला से जुड़े फोटो जर्नलिस्ट से कैमरा छीन लिया। वह प्राइवेट गाड़ी पर अवैध रूप से लगी नीली बत्ती का फोटो खींचे जाने पर तिलमिलाई थीं।
Trending Videos
बदसलूकी
- फोटो : अमर उजाला
उनके साथ फिल्म देखने आई उनकी मां भी बदसलूकी पर उतारू थीं। पहले दोनों खुद को जज बता रहीं थी, बाद में सीओ के ओहदे का रौब गालिब करने लगीं। पुलिस के पहुंचने पर भी उनका रवैया नहीं बदला। पुलिसकर्मियों और सिनेमा हाल प्रबंधक ने कैमरा लौटाने केलिए कहा तो उन पर भड़क गई। मां-बेटी के खिलाफ रकाबगंज थाना में तहरीर दे दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बदसलूकी
- फोटो : अमर उजाला
अमर उजाला से जुड़े फोटो जर्नलिस्ट प्रशांत झा सिनेमा हॉल में फिल्म देखने आए दर्शकों के फोटो खींच रहे थे। तभी प्राइवेट गाड़ी पर नीली बत्ती लगी देखी तो इसे कैमरे में कैद कर लिया। हाईकोर्ट के आदेश से निजी वाहनों पर बत्ती लगाना प्रतिबंधित है। गाड़ी ( संख्या यूपी - 80 सीएच 4940) का फोटो खिंचता देख उसमें सवार सीओ ट्रैफिक की बेटी भड़क गई। बाहर निकलकर प्रशांत झा का रास्ता रोक लिया।
बदसलूकी
- फोटो : अमर उजाला
बोलीं, 'हम जज हैं, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमारी गाड़ी का फोटो खींचने की'। इसके बाद अभद्रता करते हुए प्रशांत का कॉलर पकड़ा और कैमरा छीन लिया। इसकेबाद गाड़ी से नीली बत्ती उतारी और कैमरा लेकर चली गई। सिनेमा हाल में महिला गार्ड ने उनसे कैमरा ले जाने से मना किया तो उनसे उलझ गई।
विज्ञापन
बदसलूकी
- फोटो : अमर उजाला
वह सुरक्षा से खिलवाड़ कर कैमरा साथ लेकर चली गई। मामला संज्ञान में आने पर सिनेमा हॉल प्रबंधक कैमरा लेने पहुंचे तो उससे हद दर्जे की अभद्रता की, उसे अपशब्द भी कहे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने उनसे कहा कि आप मामला बताइए कि क्या हुआ है? इसी पर भड़क गई। पहले खुद को जज बता रही थी, अब बोली कि वे आफिसर के परिवार से हैं। सीओ की पत्नी ने कहा कि तुम जानते नहीं हो, 'मेरे हसबैंड बड़े आफिसर हैं'।