श्री माता वैष्णो देवी भवन के गेट नंबर-3 पर हुए हादसे में शहीद जवान का आज होशियारपुर में अंतिम संस्कार किया गया। बड़ी बेटी ने मुखाग्नि दी।
2 of 8
Harvinder singh funeral
- फोटो : Amar Ujala
हादसा, बीते दिन श्री माता वैष्णो देवी भवन के गेट नंबर-3 पर हुआ, जहां बुधवार दोपहर भारी चट्टान आ गिरी, जिसकी चपेट में वहां ड्यूटी दे रहा सीआरपीएफ जवान हरविंदर सिंह आ गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद चट्टान को तोड़ कर हटाया गया। तब तक हरविंदर की मौत हो चुकी थी।
3 of 8
Harvinder singh funeral
- फोटो : Amar Ujala
हरविंदर होशियारपुर जिले के दसूहा इलाके में गलिया गांव के रहने वाले थे। सीआरपीएफ जवान हरविंदर सिंह का शव गुरुवार को होशियारपुर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव घालिया में लाया गया, जहां सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
4 of 8
Harvinder singh funeral
- फोटो : Amar Ujala
शहीद पिता को बेटी ने दी मुखाग्नि: शहीद हरविंदर सिंह को मुखाग्नि उनकी बेटी रवनीत कौर ने दी। इस दौरान बेटी ने जब अपने पिता को अंतिम विदाई दी तो हर किसी की आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। बेटी चिता को अग्नि देते समय चीख-चीख कर पापा-पापा पुकार रही थी।
5 of 8
Harvinder singh funeral
- फोटो : Amar Ujala
6वीं बटालियन-सी कम्पनी में तैनात हैड कांस्टेबल हरविंद्र सिंह को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। हरविंदर की पत्नी का नाम हरजीत कौर है और उनकी दो बेटियां है। बताया जा रहा है कि हरविंदर अपनी बहनों का इकलौता भाई था।