सब्सक्राइब करें

Reports: बाबर आजम के बाद इस दिग्गज पर भरोसा जता सकता है पीसीबी, वनडे-टी20 में कर सकते हैं पाकिस्तान की कप्तानी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Wed, 02 Oct 2024 01:30 PM IST
सार

इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 29 वर्षीय बल्लेबाज से कप्तानी से इस्तीफा देने की मांग नहीं की गई थी।

विज्ञापन
after babar azam mohammad rizwan likely to be captian of odi and t20i team of pakistan reports says know
शाहीन-रिजवान-बाबर - फोटो : @iMRizwanPak
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने एक अक्तूबर की देर रात सफेद गेंद प्रारूप की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एक साल के भीतर दूसरी बार कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और बताया कि वह अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। अब एक रिपोर्ट में उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा हुआ है जिस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भरोसा जता सकता है। 
loader
after babar azam mohammad rizwan likely to be captian of odi and t20i team of pakistan reports says know
बाबर-रिजवान - फोटो : ICC
पाकिस्तान के समाचार चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, बाबर आजम के बाद टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को सौंपी जा सकती है। वह इस दौड़ में सबसे आगे हैं। बता दें कि, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक पाकिस्तान के लिए 74 वनडे और 102 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इनमें उनके नाम क्रमश: 2088 और 3313 रन दर्ज हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
after babar azam mohammad rizwan likely to be captian of odi and t20i team of pakistan reports says know
बाबर आजम - फोटो : PCB
इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 29 वर्षीय बल्लेबाज से कप्तानी से इस्तीफा देने की मांग नहीं की गई थी। उनसे वनडे टीम का कप्तान बने रहने के लिए कहा गया था। कोच गैरी कर्स्टन उन्हें शीर्ष पर रखना चाहते थे। हालांकि, अब दिग्गज खिलाड़ी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है।
after babar azam mohammad rizwan likely to be captian of odi and t20i team of pakistan reports says know
शाहीन और बाबर - फोटो : Twitter
यह एक साल के भीतर दूसरा मौका है जब बाबर ने टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया है। पिछले साल अक्तूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे विश्व कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसके बाद बाबर ने तीनों प्रारूपों की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद टी20 टीम की कमान शाहीन अफरीदी को सौंपी गई, लेकिन एक सीरीज (पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड) के बाद ही पीसीबी ने बाबर को एक बार फिर जिम्मेदारी सौंप दी। पाकिस्तान ने नवंबर 2023 में वनडे विश्व कप से बाहर होने के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है। वहीं, अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी के बाद से कोई टी20 सीरीज भी नहीं खेली है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed