पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह को आम आदमी पार्टी ने पंजाब से राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसके साथ ही भज्जी के नाम से मशहूर भारतीय स्पिनर ने क्रिकेट के बाद अब राजनीति में कदम रख दिया है। हालांकि हरभजन कोई पहले क्रिकेटर नहीं हैं जिन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उनसे पहले सात और क्रिकेटर ऐसे रहे हैं जिन्होंने इसमें अपनी किस्मत आजमाई। इनमें कुछ जीतकर मंत्री बने तो कुछ को निराशा हाथ लगी। आइए जानते हैं उन क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने राजनीति के मैदान में उतरे।
Cricketers turned Politician: भज्जी से पहले इन सात क्रिकेटरों ने भी लड़ा चुनाव, किसी को मिली हार तो कोई बना मंत्री
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Thu, 17 Mar 2022 07:27 PM IST
सार
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह को आम आदमी पार्टी ने पंजाब से राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसके साथ ही भज्जी के नाम से मशहूर भारतीय स्पिनर ने क्रिकेट के बाद अब राजनीति में कदम रख दिया है। हालांकि हरभजन कोई पहले क्रिकेटर नहीं हैं जिन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
विज्ञापन