सब्सक्राइब करें

IND vs ENG: टेस्ट में रनों के लिहाज से भारत की सबसे कम अंतर से जीत, पहली बार विदेशी सीरीज में जीता पांचवां मैच

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 04 Aug 2025 07:07 PM IST
सार

भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लिश टीम दूसरी पारी में 367 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड को पांचवें दिन जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी और भारत को चार विकेट चाहिए थे।

विज्ञापन
IND vs ENG Test 2025 Record India vs England 5th Test Oval Match Key Highlights Stats
भारतीय टीम - फोटो : BCCI X
शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ उसी की जमीन पर टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। भारत ने लंदन के केनिंगटन ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच को जीतकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर दी। भारत ने इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट के अंतिम दिन छह रनों से हराया। यह भारत की टेस्ट में सबसे कम अंतर से जीत है। 
Trending Videos
IND vs ENG Test 2025 Record India vs England 5th Test Oval Match Key Highlights Stats
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज - फोटो : ANI
गिल की सेना ने आलोचकों को दिया जवाब
भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लिश टीम दूसरी पारी में 367 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड को पांचवें दिन जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी और भारत को चार विकेट चाहिए थे। सिराज ने आज तीन विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया। सिराज ने पारी में पांच विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को चार विकेट मिले। आकाश दीप ने एक विकेट लिया। शुभमन गिल की अगुआई में एक युवा टीम का ऐतिहासिक प्रदर्शन है। किसी क्रिकेट पंडित ने भारत को इस दौरे से पहले पसंदीदा नहीं बताया था। हालांकि, गिल की युवा टीम ने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs ENG Test 2025 Record India vs England 5th Test Oval Match Key Highlights Stats
भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट - फोटो : PTI
भारत की रोमांचक जीत
भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर समाप्त हुई थी और इंग्लिश टीम ने 23 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 396 रन बनाए और 373 रन की कुल बढ़त हासिल की और 374 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी 367 रन पर समाप्त हुई। जो रूट की 105 रन और हैरी ब्रुक की 111 रन की पारी भी इंग्लैंड को हारने से नहीं बचा सकी। जैसे ही सिराज ने आखिरी विकेट के रूप में एटकिंसन को यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया, भारतीय फैंस और खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सिराज दौड़ पड़े और भारतीय खिलाड़ी उन्हें गले लगाने के लिए दौड़ पड़े। भारत के लिए यह यादगार जीत है क्योंकि यह पहली बार है जब भारत ने विदेशी धरती पर टेस्ट मैच की सीरीज का पांचवां मुकाबला अपने नाम किया है। 
IND vs ENG Test 2025 Record India vs England 5th Test Oval Match Key Highlights Stats
जुरेल और सिराज - फोटो : PTI
भारत ने रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। भारत की यह टेस्ट में रनों के लिहाज से सबसे कम अंतर से जीत रही। टीम ने इससे पहले 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े टेस्ट 13 रनों से जीता था। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ 1972 में कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच को 28 रन से, जबकि 2018 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 रनों से जीत हासिल की थी। दूसरी ओर, इंग्लैंड की यह टेस्ट में कम अंतर से यह संयुक्त रूप से तीसरी हार है। इंग्लैंड को टेस्ट में सबसे कम अंतर से हार 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी। उस वक्त इंग्लिश टीम को एक रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे तीन रन से हार मिली थी। भारत से पहले 1885 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड को छह रन से हार का सामना करना पड़ा था।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed