सब्सक्राइब करें

IND vs PAK: 'अफरीदी ने अच्छे शब्दों से स्वागत किया', बोले युवराज; शाहिद ने कहा- युवी सन ऑफ सरदार, दबाव लेना...

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 23 Feb 2025 02:49 PM IST
सार

अफरीदी ने कहा, 'एक क्रिकेटर के लिए भारत-पाकिस्तान मैच एक सुनहरा अवसर है, खासकर युवाओं के लिए। भारत के खिलाफ खेलना हमेशा से मेरा सपना था।'

विज्ञापन
IND vs PAK: 'Afridi welcomed with good words', said Yuvraj; Shahid said- Yuvi son of Sardar...Champions Trophy
युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी - फोटो : Twitter
भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को महामुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें शाहिद अफरीदी, युवराज सिंह, इंजमाम उल हक और नवजोत सिंह सिद्धू जैसे दिग्गज शामिल हुए। इस दौरान युवराज और अफरीदी ने पुराने मैचों को याद किया और एक दूसरे पर चुटकी ली। युवराज ने 2003 में खेले गए पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच को याद किया। आइए जानते हैं दोनों ने एक दूसरे के बारे में मजाकिया अंदाज में क्या कहा...
loader
Trending Videos
IND vs PAK: 'Afridi welcomed with good words', said Yuvraj; Shahid said- Yuvi son of Sardar...Champions Trophy
अफरीदी और युवराज - फोटो : Twitter
युवराज ने 2003 में अपने पहले भारत-पाकिस्तान मैच को याद किया
युवराज सिंह ने कहा, 'यह मेरे द्वारा खेले गए सबसे शानदार वनडे मैचों में से एक है। मेरे दोस्त शाहिद अफरीदी ने उस मैच में बहुत सारे 'अच्छे शब्दों' के साथ मेरा स्वागत किया था। तब मुझे वास्तव में समझ में आया कि भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता का क्या मतलब है। इसे टीवी पर देखना एक बात थी, लेकिन इसमें खेलना पूरी तरह से अलग था। मुझे खुद पर भारी दबाव याद है, लेकिन उस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने से मुझे भविष्य में एक बेहतर खिलाड़ी बनने का आत्मविश्वास मिला।'
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs PAK: 'Afridi welcomed with good words', said Yuvraj; Shahid said- Yuvi son of Sardar...Champions Trophy
अफरीदी और युवराज - फोटो : Twitter
शाहिद अफरीदी ने युवराज सिंह से प्रतिद्वंद्विता के क्षण को याद किया
अफरीदी ने कहा, 'युवराज उस समय युवा थे, टीम में अपनी जगह तलाश रहे थे। हमें इंजमाम-उल-हक और वसीम अकरम जैसे दिग्गजों के साथ खेलने का मौका मिला। उन्होंने हमें सिखाया कि मैदान पर कैसे लड़ना है, मैच कैसे जीतना है और विपक्ष को कैसे परेशान करना है। हमारे सीनियर हमसे कहते थे, 'विपक्षी टीम को आंख दिखाओ। उन पर दबाव डालो।' लेकिन युवराज सन ऑफ सरदार हैं, वह दबाव नहीं लेते। वह आत्मविश्वास के साथ मैदान पर आए और हमारे सब कुछ कहने के बावजूद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित किया और इसे बहुत अच्छी तरह से संभाला।'
IND vs PAK: 'Afridi welcomed with good words', said Yuvraj; Shahid said- Yuvi son of Sardar...Champions Trophy
अफरीदी और युवराज - फोटो : Twitter
भारत-पाकिस्तान मैच के महत्व पर शाहिद अफरीदी का बयान
अफरीदी ने कहा, 'एक क्रिकेटर के लिए भारत-पाकिस्तान मैच एक सुनहरा अवसर है, खासकर युवाओं के लिए। भारत के खिलाफ खेलना हमेशा से मेरा सपना था। भारत के खिलाफ हर बार अपने मैच से पहले की रात में मैं सो नहीं पाता था। मैं अपने प्रदर्शन के बारे में सोचता था और यह भी सोचता था कि मैं इस मौके को कैसे पूरी तरह भुना सकता हूं। मैं उस मौके को कभी गंवाना नहीं चाहता था। भले ही मैंने उस मैच से पहले पिछले पांच या छह मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो, लेकिन मैंने भारत-पाकिस्तान मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, तो सब कुछ माफ कर दिया जाएगा। आप समझ सकते हैं कि यह प्रतिद्वंद्विता कितनी बड़ी है।'

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed