अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जा रही पांच मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को मात दी। भारत को गैर जिम्मेदाराना बल्लेबाजी का खामियाजा आठ विकेट से हार के रूप में भुगतना पड़ा। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई भारतीय टीम सात विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी। जवाब में इंग्लैंड ने मुकाबले को एकतरफा अंदाज में दो विकेट खोकर 27 गेंद बाकी रहते जीत लिया। आइए जानें कि इस मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड्स बने..
भारत की हार और रिकॉर्ड्स: पहले टी-20 में इंग्लैंड की जीत, मैच में सामने आए ये दिलचस्प आंकड़े
पहली बार क्लीन बोल्ड हुए भारत के दोनों ओपनर्स
भारत को मैच के दूसरे ही ओवर में झटका लगा था। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल महज एक रन बनाकर आउट हुए थे। पांचवें ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी चलने बने और भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 20 रन हो गया। विराट कोहली आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। बहरहाल दोनों ओपनर्स एक ही तरीके से आउट हुए। जोफ्रा आर्चर ने जहां केएल राहुल को बोल्ड मारा तो शिखर धवन की गिल्लियां मार्क वुड ने बिखेरी। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया के दोनों ओपनर्स बोल्ड हुए हो।
पहली बार लगातार दो बार शून्य पर आउट हुए विराट
कोहली पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार दूसरी बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इससे पहले कोहली टेस्ट सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में भी शून्य पर आउट हो गए थे। वहीं, टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह तीसरी बार है, जब कोहली शून्य पर आउट हुए हैं। आदिल राशिद ने क्रिस जॉर्डन के हाथों कैच आउट कराकर उन्हें चलता किया। इतना ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान विराट कोहली 14 बार शून्य पर आउट हुए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भी पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 13 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे।
सबसे सफल टी-20 भारतीय गेंदबाज चहल
यह युजवेंद्र चहल का 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच था (46 वां टी-20, 54 एकदिवसीय), जिसे उन्होंने यादगार भी बना लिया। जोस बटलर को आउट कर वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए। अब चहल के नाम 46 टी-20 मैचों में 60 विकेट हो गए है, जबकि जसप्रीत बुमराह 50 मैचों में 59 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। वहीं, तीसरे व चौथे स्थान पर क्रमशः रविचंद्रन अश्विन (46 मैच, 52 विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (44 मैच, 41 विकेट) हैं।