{"_id":"592242684f1c1b3c6a5363e2","slug":"ipl-2017-gujarat-lions-basil-thampi-became-emerging-player-of-season","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IPL 2017: ये बेहतरीन यादें छोड़ गया आईपीएल 10 ","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2017: ये बेहतरीन यादें छोड़ गया आईपीएल 10
amarujala.com- Written by: नवीन चौहान
Updated Mon, 22 May 2017 11:08 AM IST
विज्ञापन
बासिल थंपी
- फोटो : ipl official web
आईपीएल-10 का हैदराबाद में मुंबई की जीत के साथ समापन हो गया। हर बार की तरह यह कुछ खिलाड़ियों के लिए यादगार रहा तो कुछ के लिए बुरा सपना साबित हुआ। आईपीएल में कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी लेकिन इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड गुजरात लॉयंस के 23 वर्षीय बासिल थंपी के नाम रहा।
Trending Videos
IPL महाकुंभ: थंपी बने इमर्जिंग प्लेयर, किसने जड़े सबसे ज्यादा छक्के?
ऋषभ पंत और सुरेश रैना
फेयर प्ले अवार्ड
गुजरात लॉयंस की दहाड़ मौजूदा सीजन में भले ही सुनाई नहीं दी और टीम को लीग चरण की समाप्ति के बाद अंक तालिका में 7वें पायदान से संतोष करना पड़ा लेकिन गुजरात को उनकी खेल भावना के लिए फेयर प्ले अवार्ड से नवाजा गया। गुजरात ने कई बार मैदान पर खेल भावना का परिचय दिया लेकिन दिल्ली के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत के शतक से चूकने के बाद रैना ने जिस तरह उनकी पीठ थपथपाई वह दृश्य प्रशंसकों के जहन में हमेशा के लिए कैद हो गया।
गुजरात लॉयंस की दहाड़ मौजूदा सीजन में भले ही सुनाई नहीं दी और टीम को लीग चरण की समाप्ति के बाद अंक तालिका में 7वें पायदान से संतोष करना पड़ा लेकिन गुजरात को उनकी खेल भावना के लिए फेयर प्ले अवार्ड से नवाजा गया। गुजरात ने कई बार मैदान पर खेल भावना का परिचय दिया लेकिन दिल्ली के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत के शतक से चूकने के बाद रैना ने जिस तरह उनकी पीठ थपथपाई वह दृश्य प्रशंसकों के जहन में हमेशा के लिए कैद हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
IPL महाकुंभ: थंपी बने इमर्जिंग प्लेयर, किसने जड़े सबसे ज्यादा छक्के?
डेविड वॉर्नर
- फोटो : IPL
ऑरेंज कैप
ऑरेंज कैप की दौड़ में मौजूदा सीजन में हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर उसेन बोल्ट की तरह दौड़े। उनका बल्ला ऐसा चला कि और कोई बल्लेबाज उनके रनों के आस-पास भी नहीं भटक सका। वार्नर ने 14 मैच की 14 पारियों में 41.50 की औसत से 641 रन बनाए। उनके अलवा और कोई खिलाड़ी 500 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर सका। वार्नर के बाद दूसरे पायदान पर केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर रहे। गंभीर ने 16 मैच में 498 रन बनाए। पहले और दूसरे नंबर पर रहे बल्लेबाजों के बीच 143 रन का अंतर रहा।
IPL महाकुंभ: थंपी बने इमर्जिंग प्लेयर, किसने जड़े सबसे ज्यादा छक्के?
भुवनेश्वर कुमार
- फोटो : IPL official web
परपल कैप
भुवनेश्वर कुमार की गेंदों का जादू आईपीएल के दसवें सीजन में खूब चला। भुवी ने 14 मैच में 7.05 की इकोनॉमी और 14.19 की औसत से 26 विकेट हासिल किए। भुवी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट रहा। भुवी के बाद दूसरे पायदान पर पुणे के जयदेव उनादकट रहे। उन्होंने 12 मैच में 7.02 की इकोनॉमी से और 13.41 की औसत से 24 विकेट हासिल किए।
भुवनेश्वर कुमार की गेंदों का जादू आईपीएल के दसवें सीजन में खूब चला। भुवी ने 14 मैच में 7.05 की इकोनॉमी और 14.19 की औसत से 26 विकेट हासिल किए। भुवी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट रहा। भुवी के बाद दूसरे पायदान पर पुणे के जयदेव उनादकट रहे। उन्होंने 12 मैच में 7.02 की इकोनॉमी से और 13.41 की औसत से 24 विकेट हासिल किए।
विज्ञापन
IPL महाकुंभ: थंपी बने इमर्जिंग प्लेयर, किसने जड़े सबसे ज्यादा छक्के?
बेन स्टोक्स
- फोटो : IPL official web
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर
आईपीएल -10 के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने पुणे के साथ-साथ टूर्नामेंट के सबसे वैल्युएबल खिलाड़ी साबित हुए। गेंद और बल्ले दोनों से उन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। पुणे के लीग चरण के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। स्टोक्स ने 12 मैच में 31.60 के औसत और 142.98 के स्ट्राइक रेट के साथ 316 रन बनाए। इसमें 103 रन की नाबाद शतकीय पारी भी शामिल है। गेंदबाजी में स्टोक्स ने 7.18 की इकोनॉनी और 26.33 की औसत से 12 मैच में 12 विकेट हासिल किए। 18 रन पर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
आईपीएल -10 के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने पुणे के साथ-साथ टूर्नामेंट के सबसे वैल्युएबल खिलाड़ी साबित हुए। गेंद और बल्ले दोनों से उन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। पुणे के लीग चरण के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। स्टोक्स ने 12 मैच में 31.60 के औसत और 142.98 के स्ट्राइक रेट के साथ 316 रन बनाए। इसमें 103 रन की नाबाद शतकीय पारी भी शामिल है। गेंदबाजी में स्टोक्स ने 7.18 की इकोनॉनी और 26.33 की औसत से 12 मैच में 12 विकेट हासिल किए। 18 रन पर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।