सब्सक्राइब करें
AUS Inning
118/9 (18 ov)
Target: 168
Nathan Ellis 1(4)*
Ben Dwarshuis 5 (7)
Australia need 50 runs in 12 remaining balls

IPL 2017: ये बेहतरीन यादें छोड़ गया आईपीएल 10

amarujala.com- Written by: नवीन चौहान Updated Mon, 22 May 2017 11:08 AM IST
विज्ञापन
IPL 2017: Gujarat Lions  Basil Thampi  became Emerging Player  of season
बासिल थंपी - फोटो : ipl official web
आईपीएल-10 का हैदराबाद में मुंबई की जीत के साथ समापन हो गया। हर बार की तरह यह कुछ खिलाड़ियों के लिए यादगार रहा तो कुछ के लिए बुरा सपना साबित हुआ। आईपीएल में कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी लेकिन इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड गुजरात लॉयंस के 23 वर्षीय बासिल थंपी के नाम रहा। 


दाएं हाथ के गेंदबाज थंपी ने गुजरात के लिए 14 में से 12 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 424 रन देकर 11 विकेट हासिल किए। उन्होंने 9.49 की इकोनॉमी और 38.54 की औसत से विकेट लिए। मुंबई के खिलाफ बासिल ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 29 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। 
Trending Videos

IPL महाकुंभ: थंपी बने इमर्जिंग प्लेयर, किसने जड़े सबसे ज्यादा छक्के?

IPL 2017: Gujarat Lions  Basil Thampi  became Emerging Player  of season
ऋषभ पंत और सुरेश रैना
फेयर प्ले अवार्ड 
गुजरात लॉयंस की दहाड़ मौजूदा सीजन में भले ही सुनाई नहीं दी और टीम को लीग चरण की समाप्ति के बाद अंक तालिका में 7वें पायदान से संतोष करना पड़ा लेकिन गुजरात को उनकी खेल भावना के लिए फेयर प्ले अवार्ड से नवाजा गया। गुजरात ने कई बार मैदान पर खेल भावना का परिचय दिया लेकिन दिल्ली के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत के शतक से चूकने के बाद रैना ने जिस तरह उनकी पीठ थपथपाई वह दृश्य प्रशंसकों के जहन में हमेशा के लिए कैद हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

IPL महाकुंभ: थंपी बने इमर्जिंग प्लेयर, किसने जड़े सबसे ज्यादा छक्के?

IPL 2017: Gujarat Lions  Basil Thampi  became Emerging Player  of season
डेविड वॉर्नर - फोटो : IPL

ऑरेंज कैप
ऑरेंज कैप की दौड़ में मौजूदा सीजन में हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर उसेन बोल्ट की तरह दौड़े। उनका बल्ला ऐसा चला कि और कोई बल्लेबाज उनके रनों के आस-पास भी नहीं भटक सका। वार्नर ने 14 मैच की 14 पारियों में 41.50 की औसत से 641 रन बनाए। उनके अलवा और कोई खिलाड़ी 500 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर सका। वार्नर के बाद दूसरे पायदान पर केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर रहे। गंभीर ने 16 मैच में 498 रन बनाए। पहले और दूसरे नंबर पर रहे बल्लेबाजों के बीच 143 रन का अंतर रहा।

IPL महाकुंभ: थंपी बने इमर्जिंग प्लेयर, किसने जड़े सबसे ज्यादा छक्के?

IPL 2017: Gujarat Lions  Basil Thampi  became Emerging Player  of season
भुवनेश्वर कुमार - फोटो : IPL official web
परपल कैप
भुवनेश्वर कुमार की गेंदों का जादू आईपीएल के दसवें सीजन में खूब चला। भुवी ने 14 मैच में 7.05 की इकोनॉमी और 14.19 की औसत से 26 विकेट हासिल किए। भुवी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट रहा। भुवी के बाद दूसरे पायदान पर पुणे के जयदेव उनादकट रहे। उन्होंने 12 मैच में 7.02 की इकोनॉमी से और 13.41 की औसत से 24 विकेट हासिल किए। 


 
विज्ञापन

IPL महाकुंभ: थंपी बने इमर्जिंग प्लेयर, किसने जड़े सबसे ज्यादा छक्के?

IPL 2017: Gujarat Lions  Basil Thampi  became Emerging Player  of season
बेन स्टोक्स - फोटो : IPL official web
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर 
आईपीएल -10 के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने पुणे के साथ-साथ टूर्नामेंट के सबसे वैल्युएबल खिलाड़ी साबित हुए। गेंद और बल्ले दोनों से उन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। पुणे के लीग चरण के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। स्टोक्स ने 12 मैच में 31.60 के औसत और 142.98 के स्ट्राइक रेट के साथ 316 रन बनाए। इसमें 103 रन की नाबाद शतकीय पारी भी शामिल है। गेंदबाजी में स्टोक्स ने 7.18 की इकोनॉनी और 26.33 की औसत से 12 मैच में 12 विकेट हासिल किए। 18 रन पर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed