सब्सक्राइब करें
AUS Inning
118/8 (17.5 ov)
Target: 168
Ben Dwarshuis 5(6)*
Nathan Ellis 1 (4)
Australia need 50 runs in 13 remaining balls

IPL 2025: 'ज्यादा से ज्यादा...', धोनी को लेकर विवादित फैसले पर सहवाग का बयान; मुरली कार्तिक ने CSK पर कसा तंज

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 12 Apr 2025 12:35 PM IST
सार

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद भारत के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने सीएसके पर तंज कसा है। वहीं, वीरेंद्र सहवाग ने धोनी के विवादित आउट के फैसले पर बयान दिया है। आइए जानते हैं...

विज्ञापन
IPL 2025: Virender Sehwag on controversial out decision of MS Dhoni; Murali Karthik took dig at CSK vs KKR
सहवाग, धोनी और मुरली कार्तिक - फोटो : ANI/Murali Karthik Instagram
आईपीएल 2025 में महेंद्र सिंह धोनी को आउट दिए जाने के विवादित फैसले को लेकर फैंस दो पक्षों में बंट गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शुक्रवार को बेहद खराब बल्लेबाजी की और 20 ओवर में नौ विकेट पर 103 रन ही बना सकी।। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सीएसके की हार के बाद पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने धोनी को आउट दिए जाने के विवादित फैसले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर वह आउट नहीं भी दिए जाते तो फर्क नहीं पड़ता। ज्यादा से ज्यादा केकेआर की टीम को चेज करने में थोड़ा समय और लगता। वहीं, भारत के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने भी चेन्नई सुपर किंग्स पर तंज कसा है और कहा कि ऐसा लग रहा यह टीम पाताल लोक में पहुंच गई है। धोनी केकेआर के खिलाफ मैच में 683 दिन बाद सीएसके की कप्तानी कर रहे थे। हालांकि, उनकी वापसी अच्छी नहीं रही। धोनी सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए।
Trending Videos
IPL 2025: Virender Sehwag on controversial out decision of MS Dhoni; Murali Karthik took dig at CSK vs KKR
सहवाग - फोटो : ANI
सहवाग ने धोनी को लेकर क्या कहा?
वह नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। धोनी को एल्बीडब्ल्यू आउट दिया गया। हालांकि, उन्हें यकीन था कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया है। उन्होंने अंपायर को बल्ले का इशारा करते हुए यह बताया भी और डीआरएस लिया। थर्ड अंपायर ने रिप्ले में अल्ट्राएज में थोड़ी हलचल के बावजूद यह फैसला दिया कि गेंद बल्ले पर नहीं लगी और धोनी एल्बीडब्ल्यू आउट हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गया। मैच के बाद जब सहवाग से पूछा गया कि अगर धोनी आउट नहीं होते तो स्कोर पर क्या फर्क पड़ता? इस पर वीरू ने कहा, 'अगर उन्हें आउट नहीं दिया जाता तो भी कुछ खास फर्क नहीं पड़ता। अगर वह नॉटआउट रहते तो ज्यादा से ज्यादा सीएसके की टीम कितना स्कोर बना लेती? अधिकतम 130? केकेआर ने 104 के लक्ष्य को 10.1 ओवर में हासिल किया। हम मैच को इस समय की जगह थोड़ी देर (साढ़े 11 बजे रात) बाद समीक्षा कर रहे होते। यही एकमात्र बदलाव होता।'
विज्ञापन
विज्ञापन
IPL 2025: Virender Sehwag on controversial out decision of MS Dhoni; Murali Karthik took dig at CSK vs KKR
मुरली और सहवाग - फोटो : Murali kartik instagram
मुरली कार्तिक ने भी सीएसके को लेकर दिया बयान
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के लगातार खराब प्रदर्शन से निराश मुरली कार्तिक ने तो टीम को खूब खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने क्रिकबज से कहा, 'सीएसके के पास यहां से केवल ऊपर जाने (बेहतर करने) का विकल्प बचा है। आप इससे नीचे नहीं जा सकते। ऐसा लगता है जैसे वे पाताल लोक (नरक) तक पहुंच गए हैं। जिस तरह से यह सीजन चला गया है, आपको लगता है कि यह अब मेरी टीम है और मैं इसके साथ क्या कर सकता हूं। जितना अधिक आप इसे एकजुट होकर संवार सकते हैं, उतना ही आप स्थिति को उलट सकते हैं, जैसे आरसीबी ने पिछले साल किया था। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खुद पर गहराई से नजर रखनी चाहिए। आरसीबी ने पिछले साल लगातार छह मैच जीते थे मुझे लगता है कि अभी भी उम्मीद बाकी है। 
IPL 2025: Virender Sehwag on controversial out decision of MS Dhoni; Murali Karthik took dig at CSK vs KKR
चेन्नई की टीम - फोटो : IPL/BCCI
सीएसके की लगातार पांचवीं हार
सीएसके की यह लगातार पांचवीं हार थी। चेपॉक में अब तक के अपने न्यूनतम स्कोर पर सिमटने के बाद पहली बार उसे अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार मिली। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सीएसके के लिए कुछ भी सही नहीं रहा और केकेआर की शानदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 103 रन ही बना सकी। केकेआर ने नरेन की 18 गेंद में दो चौके और पांच छक्के की मदद से 44 रन की पारी से यह लक्ष्य 10.1 ओवर में दो विकेट पर 107 रन बनाकर हासिल कर लिया। नरेन ने इसके अलावा तीन विकेट भी लिए थे। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed