भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। दरअसल, भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर छह टेस्ट मैच खेलने हैं। अगर बुमराह सभी मैचों में खेलते हैं तो उनके पास 'विकेटों का शतक' लगा सकते हैं। बुमराह अगर ऐसा करने में सफल रहते हैं तो वह भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। इसी के साथ वह महान ऑलराउंडर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। बता दें कि कपिल सबसे तेज 25 टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। वहीं, बुमराह ने फिलहाल 19 टेस्ट मैचों में 83 विकेट लिए हैं।
2 of 4
जसप्रीत बुमराह
- फोटो : पीटीआई
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट तक भी बुमराह अपना विकेटों का शतक लगाने में सफल रहते हैं तो भी कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, क्योंकि कपिल ने 25 टेस्ट में 100 विकेट पूरे किए थे, जबकि बुमराह के 24 टेस्ट में ही इतने विकेट हो जाएंगे।
3 of 4
जसप्रीत बुमराह
- फोटो : twitter@ICC
इस फेहरिस्त में इरफान पठान (28 टेस्ट) और मोहम्मद शमी (29 टेस्ट) क्रमशः दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं। बता दें कि जवागल श्रीनाथ ने 30 और इशांत शर्मा ने 33 टेस्ट में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज इंग्लैंड के जॉर्ज लोहमैन है। उन्होंने 16 टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की थी। वहीं, अगर भारत की बात करें तो ऑफ स्पिनर रविचंद्नन अश्विन टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 'विकेटों का शतक' पूरा किया था।
4 of 4
भारतीय टीम
- फोटो : social media
बता दें कि टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर पहले 18 से 22 जून तक न्यूजीलैंड के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहले फाइनल में खेलेगी। इसके बाद मेजबान इंग्लैंड के साथ उसे पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत चार अगस्त से होगी।