{"_id":"690b673dd07729653606d597","slug":"pm-modi-team-india-from-the-2017-defeat-to-the-teams-fitness-what-issues-did-players-discuss-with-pm-modi-2025-11-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM Modi-Team India: 2017 की हार से टीम की फिटनेस तक...पीएम मोदी से किन मुद्दों पर हुई खिलाड़ियों की चर्चा?","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
PM Modi-Team India: 2017 की हार से टीम की फिटनेस तक...पीएम मोदी से किन मुद्दों पर हुई खिलाड़ियों की चर्चा?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Wed, 05 Nov 2025 08:33 PM IST
सार
भारतीय महिला टीम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने महिला विश्वकप 2025 का खिताब जीतने वाली टीम को बधाई दी और उनसे विशेष चर्चा की।
भारतीय महिला टीम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने महिला विश्वकप 2025 का खिताब जीतने वाली टीम को बधाई दी और उनसे विशेष चर्चा की। इस दौरान खिलाड़ियों ने भारत की विश्वकप 2017 की हार का जिक्र किया और पीएम से मुलाकात को याद किया। वहीं, पीएम ने चैंपियन बेटियों को उनके अविस्मरणीय प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
Trending Videos
2 of 8
पीएम मोदी से मिली भारतीय टीम
- फोटो : ANI
लगातार तीन मैचों में हार के बावजूद नहीं डगमगाया हौसला
महिला क्रिकेट विश्वकप के 52 साल के इतिहास में पहली बार ट्रॉफी जीतने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को बधाई दी और लगातार तीन हार तथा सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करने के बाद टूर्नामेंट में उनकी शानदार वापसी की सराहना की। इस दौरान हरमनप्रीत कौर ने 2017 में प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात को याद किया, जब वे ट्रॉफी के बिना उनसे मिली थीं, और अब जब वे ट्रॉफी के साथ उनसे मिली हैं, तो वे उनसे और ज्यादा बार इसी तरह मिलना चाहती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 8
पीएम मोदी से मिली भारतीय टीम
- फोटो : ANI
'पीएम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत'
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधान ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें प्रेरित किया और वह सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि कैसे महिलाएं किसी भी वर्ग में आज अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। मंधाना ने इसका श्रेय पीएम मोदी को दिया।
4 of 8
पीएम मोदी से मिली भारतीय टीम
- फोटो : ANI
पीएम मोदी का यह संदेश बना दीप्ति की सफलता का कारण
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बताया कि वह प्रधानमंत्री से मुलाकात का बेसब्री से इंतजार कर रहीं थीं। इस दौरान उन्होंने 2017 की उस मुलाकात का भी जिक्र किया जब उन्हें पीएम से निरंतर मेहनत का संदेश मिला था। दीप्ति ने बताया कि उस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि वे कड़ी मेहनत करते रहें और तभी वे अपने सपने पूरे करेंगी।
विज्ञापन
5 of 8
पीएम मोदी से मिली भारतीय टीम
- फोटो : ANI
पीएम ने पूछा दीप्ति के हाथ पर बने टैटू को लेकर सवाल
महिला विश्वकप 2025 में आगरा की स्टार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 215 रन बनाए और 22 विकेट झटके। इस मुलाकात के दौरान पीएम ने दीप्ति से उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखे जय श्री राम और हाथ पर बने भगवान हनुमान के टैटू का महत्व पूछा। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें शक्ति मिलती है।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।